UP News: अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, किशोरी बरामद | Naya Sabera Network

news-kidnapping-accused-arrested-teenager-recovered

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त अरविंद उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को सुंगुलपुर अंडरपास के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही। किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

यह भी पढ़ें |  Mumbai News: कवि सुरेश मिश्र के बड़े भाई पंडित गुरु प्रसाद मिश्र का निधन | Naya Sabera Network

उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को उनकी बेटी स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान पता चला कि एक युवक उसे लंबे समय से डरा-धमका रहा था और अंततः बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर अपहरण कर लिया। पुलिस ने चंदौली के जलीलपुर कुष्ठ सेवा आश्रम निवासी अरविंद उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक अनुराग तिवारी और महिला उपनिरीक्षक पूजा गुप्ता की अहम भूमिका रही।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें