Mumbai News: कवि सुरेश मिश्र के बड़े भाई पंडित गुरु प्रसाद मिश्र का निधन | Naya Sabera Network

mumbai-news-poet-suresh-mishras-elder-brother-pandit-guru-prasad-mishra-passes-away

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। हास्य कवि सुरेश मिश्र के बड़े भाई,पूर्व प्रधानाध्यापक व समाजसेवी पं. गुरु प्रसाद मिश्र का 30 मार्च, 2025 को उनके गृहनगर व जन्मभूमि ग्राम धनऊपुर,पोस्ट बीरापुर,जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में संक्षिप्त बीमारी के बाद 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: लोगों के दिलों को जोड़ती है सेवई की मिठास: अवनीश तीर्थराज | Naya Sabera Network

गुरु प्रसाद मिश्र अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वह अपने पीछे भजन गायक राजेश मिश्र (नन्हे) एक बेटी,दो पोते,एक पोती सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। नौ मार्च 2025 को शुद्ध और 13 मार्च को तेरहवीं का कार्यक्रम संपन्न होगा। उनके निधन पर मिथिलेश मिश्र, प्रमोद उपाध्याय, पत्रकार शिवपूजन पांडेय, रमेश मिश्र, संतोष तिवारी, जालेंद्र प्रताप सिंह, कृपाशंकर मिश्र, सहित समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें