Jaunpur News: शत-प्रतिशत रहा कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम का परीक्षाफल | Naya Sabera Network
हाईस्कूल में शान्तनु मौर्य और इंटरमीडिएट में मुस्कान यादव ने विद्यालय में किया टॉप
जौनपुर। कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा में शान्तनु मौर्य 92.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सुरभित यादव 89.3 प्रतिशत तथा अंकुर यादव 87.83 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान और ऋषभ यादव 86.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में चौथे स्थान पर रहे।
इंटरमीडिएट में मुस्कान यादव ने हासिल किए 88.4 प्रतिशत अंक
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में मुस्कान यादव 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर आयुष यादव 85.2 प्रतिशत और आंचल प्रजापति 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहीं। साक्षी यादव 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में चौथे स्थान पर रहीं।
प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह ने विद्यार्थियों को दी बधाई, की उज्जवल भविष्य की कामना
विद्यालय की प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह ने विद्यालय के परीक्षाफल पर प्रसन्नता जाहिर की है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने बच्चों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें | UP News: गोरखपुर में बेकाबू कार ने घर के बाहर बैठै लोगों को रौंदा, मां-बेटी समेत तीन की मौत | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |