UP News: गोरखपुर में बेकाबू कार ने घर के बाहर बैठै लोगों को रौंदा, मां-बेटी समेत तीन की मौत | Naya Sabera Network

UP News In Gorakhpur, an uncontrolled car ran over people sitting outside their house, three people including a mother and daughter died

मुख्यमंत्री ने हादसे पर किया दुख व्यक्त, समुचित इलाज कराने के दिए निर्देश

नया सवेरा नेटवर्क

गोरखपुर। बेकाबू कार ने घर के बाहर चारपाई पर बैठे परिवार के लोगों को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। कार सवार युवक बारात से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इस दौरान एक पहिए का टायर भी फट गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्हाेंने प्रशासन से घायलों को तत्काल अस्पताल में इलाज कराने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है हादसा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्तगत रघुनाथपुर के मिरचाइन चौराहे के पास भगवानपुर में हुआ। घटना शुक्रवार देर रात की हैं। एक साथ बैठकर परिवार के लोग बातें कर रहे थे। तभी बेकाबू कार ने सभी को रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक हादसे में जन्नतुन निशा (44) बेटी झीना (16) की मौत हुई, जबकि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान राबिया खातून (23) ने दम तोड़ दिया। घायलों में मरियम खान (18) ,निहाल (05), जुबैर (17) और सुबराती (16) गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | UP News: मुठभेड़ में मैनपुरी का अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी | Naya Sabera Network

पुलिस ने कार समेत एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सूचना पाकर मौके पर गोरखनाथ के क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के साथ ही पुलिस फोर्स पहुंच गई । पुलिस जांच के दौरान कार के अंदर शराब, गिलास और स्नैक्स मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में सवार ने शराब पी थी। इसी वजह से यह हादसा हुआ फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि बीती रात हुए हादसे में पुलिस ने घायल सभी लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। दाे लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई थी, जबकि एक महिला की उपचार के दौरान मौत हुई है। इस हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जारी है। पकड़े गए युवक से पूछताछ हो रही है।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें