Jaunpur News: 35 वर्षीय मजदूर की गई जान, घर पर मचा कोहराम | Naya Sabera Network

Jaunpur News 35 -year -old laborer, Koharam Naya Sabra Network at home
नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरा गांव में दूसरे तल से गिरने से इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल शव को ग्राम प्रधान ट्रामा सेंटर वाराणसी से घर ला रहे हैं। घटना के विषय में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के बीकापुर निवासी अमरजीत गौतम का लड़का रिंकू गौतम 35 वर्ष आशापुर अर्जुनपुर गांव के ठेकेदार विद्यार्थी गौतम के साथ रहकर काफी दिनों से मजदूरी का काम करता था। कुछ दिनों से थाना क्षेत्र के सकरा गांव में वीरेंद्र सिंह के घर मकान बनाने में मजदूरी कर रहा था। गुरुवार की सुबह वह दूसरे तल पर मजदूरी का काम कर रहा था कि अचानक वह जमीन पर काम करते समय गिर गया। दूसरे तल से जमीन पर गिरते ही उसकी सांसें थम गईं और वह गंभीर हालत में घायल हो गया। मकान मालिक ने तुरंत उसे भदोही के एक चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सोशल मीडिया पर रखी जा रही विशेष नजर | Naya Sabera Network

पुलिस को नहीं थी मामले की जानकारी

सूचना पाकर पूर्व प्रधान किस्मत यादव भदोही अस्पताल पहुंचकर उसे घायलावस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए लेकिन रास्ते में ही बताया जाता है कि मजदूर की मौत हो गई। उसके बाद भी ग्राम प्रधान घायल समझकर रिंकू गौतम को ट्रामा सेंटर ले गये जहां डॉक्टर ने देखते ही मजदूर की मौत होना बताया। समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रधान मजदूर के शव को घर ला रहे थे। रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है न तो मेरे पास सूचना आया है। फिलहाल मीडिया के लोगों द्वारा जानकारी मिली है, इसकी जानकारी करवा रहे हैं।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें