Jaunpur News: सोशल मीडिया पर रखी जा रही विशेष नजर | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Special eye on social media | Naya Sabra Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता और एसपी डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक हुई। एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग के तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी। अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ठ, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयूष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें Jaunpur News: स्थानीय कलाकार मंदिरों में प्रस्तुत करेंगे भजन | Naya Sabera Network

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें