Jaunpur News: एलएलबी बिल्डिंग से कूदने जा रही थी विश्वविद्यालय की छात्रा, हड़कंप | Naya Sabera Network

Jaunpur News: University student was going to jump from LLB building, commotion | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आज के समय में जान की कोई कीमत नहीं रह गई है। छोटी-छोटी बात को लेकर जान देने लगते हैं। कुछ ऐसा ही मामला वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सामने आया है। यहां पर बीए एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा किसी बात से नाराज होकर बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गई और वहां से वह छलांग लगाने जा रही थी। गनीमत है कि सहपाठियों ने उसे देख लिया और दौड़कर ऊपर चढ़ें और उसे समझा बुझाकर नीचे ले आए। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में खलबली मच गई। चीफ प्राक्टर से लेकर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रा से बातचीत की। तत्पश्चात उसके परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News : बाल काटने के लिए साइकिल से जा रहा था व्यक्ति, परिवार में मातम | Naya Sabera Network 

बताते हैं कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा किसी बात को लेकर नाराज हो गई थी। नाराजगी इतनी बढ़ गई कि वह जान देने के लिए अपने ही विभाग की बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गई। यह तो संयोग अच्छा रहा कि सहपाठियों ने उसे देख और उसे समझा बुझाकर नीचे ले आए। इधर सूचना मिलते ही चीफ प्राक्टर, चीफ वार्डेन समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक भी मौके पर पहुंचे और छात्रा से बातचीत किया और उसे समझा बुझाया गया। हालांकि छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया? वह एक पहेली ही बनकर रह गई। चीफ प्रॉक्टर की सूचना पर छात्रा के परिजन विश्वविद्यालय पहुंचे और उसे घर ले आए। वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौकियां धाम में पुलिस कर्मियों ने दर्शन पूजन में किया सराहनीय सहयोग | Naya Sabera Network 


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें