Jaunpur News: राम जग यादव के रोम-रोम में भरा था समाज सेवा का भाव : कल्यान दास | Naya Sabera Network

Jaunpur News The spirit of social service was filled in every pore of Ram Jag Yadav Kalyan Das Naya Sabera Network Jaunpur news portal, Jaunpur news, top Jaunpur news, avpnews24


समाजसेवी राम जग यादव को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता

अब्दुल हक अंसारी @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। हनुमान गढ़ी मठ अयोध्या के महंत बाबा कल्यान दास ने कहा कि स्व. राम जग यादव के रोम-रोम में समाज सेवा का भाव भरा हुआ था। मुंबई महाराष्ट्र के प्रख्यात उद्योगपति व समाजसेवी स्व. रामजग यादव के सम्मान में पैतृक गांव मेहौड़ा में त्रयोदशाह के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे थे। बाबा कल्यान दास ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इसी क्रम में इस्कॉन खारघर मुंबई के अध्यक्ष सूरदास प्रभु ने भी स्व. रामजग यादव को शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामजग यादव अब हम सभी के बीच नहीं रहे, लेकिन उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की हमेशा चर्चा होती रहेगी। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: कर्मचारियों का स्वास्थ्य चेकअप शिविर संपन्न | Naya Sabera Network

भगवान अपने चरण में उन्हें स्थान दें, ऐसी प्रार्थना करता हूं। इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय फैशन के फाउंडर निलेश व मितेश, रिशभ वर्ल्ड अन्तरराष्ट्रीय ब्रांड्स डी एंड जे के चेयरमैन रमेश जैन, प्रसिद्ध कंपनी वैद्यनाथ के प्राण शर्मा, मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्रबंधक डॉ. कादिर खान, डा. आरपी यादव, बीटी डब्ल्यू के सतिराम यादव, पूर्व मंत्री गाजीपुर राम नगीना यादव, डा. लालबहादुर सिद्धार्थ, दिल्ली के उद्योगपति सुदेश यादव, पूर्व प्रमुख चोलापुर व जेएमएस ग्रुप डायरेक्टर सुबाष यादव, जेएमएस ग्रुप के चेयरमैन व जेएमएस ग्रैंड होटल पचहटिया जौनपुर के निदेशक जीतेन्द्र यादव, कृष्ण सुदामा इंस्टिट्यूशन सादात गाजीपुर के चेयरमैन विजय यादव, अमरावती ग्रुप के अध्यक्ष रजनीकांत मिश्र, संजय यादव वाराणसी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शर्मिला यादव, आरपीएस महाविद्यालय उदयचंदपुर के प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव, राम केवल यादव, बसंत बहार स्वीट हाउस वाराणसी के मालिक इंजीनियर अशोक यादव, प्रधान मेहौड़ा सचिन राय व पूर्व प्रधान सुबाष राय, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अंसारी सहित गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, दिल्ली, मुंबई महाराष्ट्र, अयोध्या व लखनऊ आदि स्थानों के कई नामचीन हस्तियां श्रद्धांजलि देने में शामिल रहीं। अंत में राम जग के पुत्र व महाराष्ट्र मुंबई के प्रख्यात उद्योगपति रामा यादव ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार किया।

*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2025-26 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें