Jaunpur News: एक कॉल, तीन बार तलाक और तबाह हो गई विवाहिता की जिंदगी | Naya Sabera Network

न्याय के लिए विवाहिता ने डीएम-एसपी से लगाई गुहार

मुंबई से दिए गए तलाक का मामला जिले में बना चर्चा का विषय

Jaunpur News: One call, three divorces and the married woman's life was ruined | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लड़का मुंबई में और लड़की अपने मायके में, एक फोन आता है जिस पर लड़के की तरफ से एक रटारटाया शब्द तलाक, तलाक, तलाक... की आवाज सुनाई पड़ती है और पलभर में साथ जीने मरने के कसमें वादे सबकुछ खत्म हो जाते हैं। मामला बस इतना ही था कि लड़के ने फोन किया और लड़की ननिहाल के शादी कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते उसका कॉल रिसीव नहीं कर सकी और जैसे ही दूसरी बार कॉल आया तो वह कॉल उसकी जिंदगी का ही काल बन गया। अब हालत यह है कि लड़की न्याय के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटाती फिर रही है। मामला बक्शा थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी रन्नो गांव का है। सवाल यह उठता है कि आखिर केंद्र की सरकार द्वारा तीन तलाक के मुद्दे पर कठोर कानून बनाए जाने के बाद भी लोगों के अंदर अभी तक इसका भय क्यों नहीं हो रहा है। आखिर कब तक इस तरीके से तबाह होती रहेंगी विवाहित मासूमों की जिंदगियां।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अडानी गैस पाइप फटने से देवकली बाजार जलने से बची | Naya Sabera Network 

बक्शा थाना क्षेत्र का मामला

जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी मोहम्मद इसराइल ने अपनी पुत्री नूरशबा का विवाह अपनी क्षमता के अनुसार धूमधाम से 12 फरवरी 2023 को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला के लपरी गांव निवासी मोहम्मद इसराइल के पुत्र आसिफ से किया था। शादी के समय अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज भी दिए गए थे। बताते हैं कि कुछ दिनों तक मामला ठीकठाक चला लेकिन समय बीतने के साथ वर पक्ष के लोगों में दहेज का लोभ बढ़ने लगा और कई बार रुपए, पैसे और सामान की मांग की जाने लगी। जब लड़की द्वारा अपने परिवार की गरीबी की दुहाई देकर अक्षमता जाहिर की गई तो आरोप है कि ससुर इसराइल, ननद अफसाना नाजरीन और देवर साहिल के साथ पति आसिफ उसके साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस बूथ/कनात टेन्ट का किया उद्घाटन | Naya Sabera Network

पीड़िता के पिता ने कही बड़ी बात

पीड़िता के पिता का कहना है कि जानकारी होने पर कई बार उन्होंने अपनी लड़की के ससुराल जाकर किसी तरह मामले को समाप्त कराने की कोशिश की और कुछ लेन देन भी अपनी क्षमता के अनुसार कर दिया लेकिन आरोप है कि डिमांड बढ़ती गई और अदा न कर पाने पर आए दिन उनकी लड़की का उत्पीड़न बढ़ने लगा। करीब एक पखवारे पूर्व दामाद आसिफ ने उनकी लड़की को लाकर घर के पास छोड़ दिया और बिना कुछ बताए चला गया। पता करने पर ज्ञात हुआ कि वह मुंबई चला गया है और अचानक एक दिन लड़की के मोबाइल पर फोन कर धमकाते हुए तीन तलाक दे ही दिया। अब हालत यह है कि लड़की न्याय की गुहार लगाने के लिए उच्चाधिकारियों के दरवाजे खटखटा रही है। बुधवार को पीड़ित नूरशबा ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें | UP News: सीएम योगी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत | Naya Sabera Network

 

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें