Jaunpur News: अडानी गैस पाइप फटने से देवकली बाजार जलने से बची | Naya Sabera Network

बाजारवासियों में मची भगदड़, स्कूली बच्चे व शिक्षक भी जान बचाकर भागे

Jaunpur News: Devkali market saved from burning due to Adani gas pipe burst | Naya Sabera Network

अब्दुल हक अंसारी

केराकत, जौनपुर। जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित देवकली बाजार गुरुवार को उस समय जलने से बच गयी, जब लबे रोड अंडरग्राउंड बिछाई गई अडानी गैस पाइप जेसीबी मशीन से खुदाई करते समय फट गयी और गैस निकलकर धुएं के शक्ल में 15 फिट उंचाई तक उड़ने लगी जिसको लेकर बाजारवासी दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे। बताते हैं कि प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शर्मा और कंपनी के अधिकारियों के देखरेख में देवकली बाजार स्थित कम्पोजिट विद्यालय के समीप बिछाई गयी अडानी गैस पाइप से पूर्वी दिशा की पाइप को जोड़ने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवायी जा रही थी कि लापरवाही के चलते गैस पाइप फट गयी जिसके चलते बहुत ही तीव्र गति गैस का रिसाव होने लगा। लगभग 15 फिट ऊंचाई तक गैस उड़ने लगी जिसको देखते ही सभी दुकानदार व नागरिक बेतहाशा भागने लगे। इस भगदड़ में कुछ लोग गिरते-गिरते बच गये। इसी दौरान समीप के कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने भयंकर स्थिति भांपते हुए तत्काल छुट्टी कर दिया। सभी बच्चे व शिक्षक भी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए लेकिन थोड़े ही देर में अडानी कंपनी के कर्मचारी पहुंच कर डैमेज कन्ट्रोल में जुट गये। तब कहीं जाकर स्थिति पर नियंत्रण हो पायी।

विद्यालय की चहार दीवारी से सटाकर बनाया गया चैम्बर

देवकली प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने कहा कि विद्यालय की रसोईयां दीवार के समीप गैस बिछाई गयी है। बुधवार को दिन में सवा 12 बजे बिछाई गयी पाइप के ऊपर प्रोजेक्ट मैनेजर शर्मा द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कार्य करवाया जा रहा था। लापरवाही से गैस पाइप फट गयी और परिणाम स्वरूप गैस निकलकर हवा में उड़ने लगी। गनीमत रही कि उस समय कोई दुकानदार अपनी भट्ठी नहीं जलाया था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। कमलेश यादव ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय के मुख्य गेट पर गैस पाइप का चेम्बर बनाया गया, जिससे भयंकर हादसे की संभावना बनी रहती है।

विद्यालय से दूर बनाना चाहिए था चैम्बर

कम्पोजिट विद्यालय देवकली के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय से दूर गैस पाइप का चैम्बर बनाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यालय के आसपास शराब की दुकानों के खोलने की जब पाबंदी लगा दी है तो कैसे गैस पाइप लाइन व चैम्बर बना दिया गया है जो सरासर गलत है और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ है जिसमें गैस रिसाव हो रहा था उस समय विद्यालय में 203 बच्चे मौजूद थे तुरंत छुट्टी कर बच्चों को बाहर निकाला गया और सभी शिक्षक भी जान बचाने के भाग निकले।

लापरवाही से हुआ हादसा


समाजसेवी दिलीप कुमार सिंह उर्फ काले ने कहा कि गैस कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा होते-होते बच गया। श्री सिंह ने भी गैस पाइप लाइन व चैम्बर विद्यालय से दूर बनाने की मांग किया।

मैनेजर की लापरवाही

देवकली बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि अडानी गैस पाइप के मैनेजर की लापरवाही के चलते आज इतना भयंकर  हादसा होते होते बच गया। श्री गुप्ता ने गैस पाइप व चैम्बर को बाजार से दूर बनाने की मांग की

हमने दी 112 पर सूचना

ग्राम पसेवा निवासी सन्नू यादव ने बताया कि मैं उस समय बाजार में था, जब गैस पाइप फट कर गैस निकलने लगी। तभी हमने 112 नंबर डायल कर सूचना दिया।

सूचना मिलते ही एफएसओ को मौके पर भेजा

उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने एफएसओ नागेंद्र कुमार द्विवेदी को तत्काल फोन मिलाकर सूचना देकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देशित किया। साथ ही पुलिस व राजस्व टीम मौके भेजकर स्थिति की रिपोर्ट लिया।

गाजीपुर तक बिछाई जा रही है पाइप

अडानी गैस पाइप प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शर्मा ने अडानी गैस पाइप लाइन गाजीपुर तक बिछाई जा रही है। देवकली बाजार में बिछाई गई अंडर ग्रांउड पाइप से दूसरी पाइप जोड़ने के लिए खुदाई कार्य हो रहा था कि पाइप फट गई, जिससे गैस रिसाव होने लगा, लेकिन हमारे विभागीय टीम के इंजीनियर रामजी जायसवाल व एजीडी मशीन संचालक रिंकू डैमेज कन्ट्रोल में जी जान से जुटकर दोनों ओर बने चैम्बर से गैस आपूर्ति बंद कर दिया गया और चंद समय में ही पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया। एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जगह-जगह चैंबर बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस बूथ/कनात टेन्ट का किया उद्घाटन | Naya Sabera Network


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें