Jaunpur News: आइडियल पत्रकार संगठन सम्पूर्ण भारत के जौनपुर ईकाई की बैठक हुई सम्पन्न | Naya Sabera Network

Jaunpur News: The meeting of the Jaunpur unit of the Ideal Journalist Organization of entire India was concluded | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। टीडी कॉलेज रोड़ बीआरपी मैदान के बगल में हर्ष ऑफसेट प्रेस पर जिला संरक्षक राकेश सिंह की अध्यक्षता में आइडियल पत्रकार संगठन के जौनपुर इकाई की बैठक संपन्न हुई।बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता नूरूलऐन फिरोजी मंसूरी रहे।बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर एवं जिले में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया।श्री मिश्रा ने कहा आइडियल पत्रकार संगठन महाराष्ट्र और यूपी सहित देश के 13 से अधिक राज्यों के सहित महाराष्ट्र और यूपी में दमदारी से काम कर रहा है और कहा पत्रकारों को कवरेज के दौरान कोई पुलिस और अधिकारी या पुलिस के द्वारा परेशान किया जाता है तो संगठन पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पीएम मोदी संग संवाद को लेकर परिजन खुश | Naya Sabera Network 

 पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण करना संगठन का दायित्व है।जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने सभी का आभार जताते हुए लोक चेतना संस्था द्वारा प्रकाशित पत्रिका को भेंट किया। गौरतलब है कि कृष्णा सिंह को एक और जिम्मेदारी देते हुए न्यूज भारत 24 का ब्यूरो चीफ जौनपुर बनाया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता नूरूलऐन फिरोजी मंसूरी,जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह,जिला संरक्षक राकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें