Jaunpur News: पिछले 8 वर्षों में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, हर तरफ केवल भ्रष्टाचार : डॉ. प्रमोद सिंह | Naya Sabera Network
कई परीक्षाओं के आज तक घोषित नहीं हो पाए परिणाम
कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह ने कहा कि कोरोना से कुंभ तक रामपत से इन्वेस्ट यूपी तक चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर धंसती हुई सड़कों की तस्वीर वायरल हो रही है। इंसान तो इंसान इनकी सरकार ने प्रभु श्री राम से बेईमानी करने से नहीं चूंकि, रामपथ इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। हाल ही में आयोजित हुए कुंभ की बदहाली में बहुत ही व्यापक स्तर पर हुए घोटाले का संकेत दिया कोरोना की भयावाह महामारी में जब हर तरफ़ लाशें का ढेर था तब भी इस सरकार में थर्मामीटर से लेकर ऑक्सीमीटर तक दावों से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक में जबरदस्त भ्रष्टाचार किया। पिछले 8 वर्षों में लगभग सरकारी परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए हैं, कई ऐसी परीक्षाएं हुई हैं जिनके परिणाम आज तक सरकार घोषित कर नहीं पाई, पिछले कई सालों से सरकार नई शिक्षक भर्ती भी नहीं कर पाई है। वह शहर के एक बैंकवेट हाल में ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रिहायशी छप्पर व उसमें रखा गृहस्थी का सामान जला
देश और समाज की सेवा में रहा है कांग्रेस का इतिहास और उद्देश्य
श्री सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुना। यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है और मैं इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास और उद्देश्य हमेशा से देश और समाज की सेवा में रहा है। हम हमेशा समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए काम करते हैं। हमारी पार्टी की ताकत हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता के विश्वास में है। आज मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि हम पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारे जिले में जो भी प्रमुख समस्याएं हैं, चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी या बुनियादी ढांचे की कमी हो, उन्हें हल करना हमारी प्राथमिकता होगी। मैं सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इन मुद्दों पर काम करूंगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कक्षा 1 के 10 विद्यार्थियों का हुआ अभिनंदन
युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं देना चाहती सरकार : प्रमोद सिंह
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्य प्रणाली पूरी तरह से निरंकुशता हो चुकी है। कुल मिलाकर यह सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देना ही नहीं चाहती है। निजी क्षेत्र में नए निवेश न होने के कारण युवाओं के लिए नौकरियां नहीं मिल पा रही है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक युवा बेरोजगार हैं। जिस बदहाली और जंगलराज की दशा से उत्तर प्रदेश गुजर रहा है उसमें मुख्यमंत्री जी को एक भी दिन अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है हम मांग करते हैं कि उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह भी पढ़ें | UP News: बरेली से उत्तर प्रदेश में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की मुख्यमंत्री ने
कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण ही पार्टी की असली ताकत : आरिफ खान
शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी मोहम्मद आरिफ़ खान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण ही पार्टी की असली ताकत है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं, उन्हें जागरूक करें और मिलकर हम सब हर चुनौती का सामना करेंगें। हमारा लक्ष्य आगामी चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करना, जनता के मुद्दों को उठाना और उन्हें हल करने के लिए ठोस कदम उठाना है। मुझे भरोसा है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों का प्रचार करेगा और कार्यकर्ताओं की एकता को बनाए रखेगा। मैं एक बार फिर से पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं और यह कहता हूं कि हम सभी के सहयोग से कांग्रेस पार्टी हमारे जिले में और भी मजबूती से खड़ी होगी। हम आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं और मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता : रमेश चंद्र मिश्र
पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद
इस अवसर पर पूर्व ज़िलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, पूर्व शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, राकेश सिंह डब्बू, नीरज राय, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा, शशांक रॉय अंकित, आदिल खान प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, प्रदेश सचिव आउट रीच मोहम्मद ताहिर, शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद, ज़ैद सिद्दीक़ी, इक़बाल हुसैन, इंजीनियर क़ासिम मुस्तफ़ा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रामजीलाल सुमन पर कार्रवाई के लिए डीएम को ज्ञापन देंगे राजपूत सेवा समिति के सदस्य
![]() |
विज्ञापन |