Jaunpur News: कक्षा 1 के 10 विद्यार्थियों का हुआ अभिनंदन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में नवीन नामांकन, शारदा संगोष्ठी, वार्षिकोत्सव एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शारदा संगोष्ठी में शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों से अपेक्षा किया कि स्कूल चलो अभियान को बेहतर ढंग से सम्पादित करें।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: रवि व्यास ने सीवरेज लाइन के लिए मनपा द्वारा लगाए गए शुल्क का किया विरोध | Naya Sabera Network
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निपुण विद्यालय आंकलन में प्रदेश में जौनपुर के प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सभी एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संकुल व अन्य समस्त शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बधाई दी। 10 नए छात्र-छात्राओं का नवीन नामांकन कक्षा 01 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया और उन नवीन बच्चों को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फूलकली यादव ने टीका लगाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया, जिससे उन्हें आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए तैयारी में मदद मिलेगी।
उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व जीवन में अत्यधिक है और हमें हमेशा अपने उद्देश्य की ओर मेहनत से अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के निपुण होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फूलकली यादव एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा की। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका ने एआरपी करंजाकला जगदीश यादव, संदीप कुमार चौधरी, बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विंध्यवासिनी उपाध्याय को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम प्रधान चंद्रशेखर, जयप्रकाश, ऊषा देवी, इंद्रा सरोज, चंद्र रेखा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायत्री पाल, रेखा पाल, शिक्षक अनिल कुमार यादव, शैलेन्द्र पाल, श्रीपाल यादव, इंदु प्रकाश यादव, जिला महामंत्री अटेवा, श्रीमती नुजहत अंसारी, प्रकाश मौर्य, बृजेश पांडेय और स्थानीय नागरिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी ने इस कार्यक्रम को एक नई दिशा और प्रेरणा देने वाला बताया। संचालन प्रदीप उपाध्याय ने किया।