Thane News: भागशाला मैदान में 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे । जनपद के नजदीक शहर डोंबिवली (पश्चिम) भागशाला मैदान (स्टेशन से 5 मीनट दूरी) में आगामी शुक्रवार दिनांक 4 अप्रैल 2025 से सोमवार दिनांक 7 अप्रैल 2025 तक 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है। जिसका आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार की संस्था डोंबिवली गायत्री परिवार की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती संध्याताई डोंबिवलीकर,अनंत प्रसाद त्रिपाठी, आशीष कुमार सिंह,जयवंत झुंझारराव के मार्गदर्शन तथा शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: रवि व्यास ने सीवरेज लाइन के लिए मनपा द्वारा लगाए गए शुल्क का किया विरोध | Naya Sabera Network
गायत्री धाम प्रतापगढ़ के आचार्य राजेश पांडे एवं राष्ट्रीय कवि अनिल कुमार राही ने कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप को बताया कि उक्त आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार 4 अप्रैल से होगा प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा,शांतिकुंज गायत्री से प्रकाशित पुस्तक मेला,गरबा, आरती एवं प्रसाद,5 अप्रैल को देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ संस्कार, जनेऊ,संगीत प्रवचन आदि,6 अप्रैल को देव पूजन के साथ 11,11 1 दीप प्रज्वलन तथा अतिथि सम्मान तथा 7 अप्रैल को देव पूजन के साथ गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसाद का प्राविधान है।आयोजक समूह ने मुंबई, नवी मुंबई एवं ठाणे महानगर के नागरिकों एवं गायत्री परिवार से जुड़े सभी भाइयों,माताओं एवं बहनों को इस महायज्ञ में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
![]() |
विज्ञापन |