Jaunpur News: शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता : रमेश चंद्र मिश्र | Naya Sabera Network

यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन ने शिक्षकों का सम्मान

Jaunpur News: A teacher never retires: Ramesh Chandra Mishra | Naya Sabera Network


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। यूनाईटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) जौनपुर द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह के क्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षक साथियों को अंगवस्त्र और अन्य सामग्री देकर फूल मालाओं से अर्पण कर सम्मानित करते हुए विदाई समारोह में इज्जत और सम्मान के साथ इन भविष्य निर्माण गुरुजनों को नवाजा गया। यूटा जौनपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रहे शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों को को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता, मात्र कुछ जिम्मेदारियों से वंचित हो जाता है, अन्यथा पूरा जीवन उसे लोगों को शिक्षा देने सिखाने और सही रास्ते पर चलने की जिम्मेदारी बनी रहती है। पूरे समुद्र को स्याही बनाकर, पूरे धरती के सभी पेड़ों को कलम बनाकर, पूरे पृथ्वी को कागज बनाकर यदि गुरु की महिमा लिखी जाए तो भी स्याही कम पड़ जाएगी। गुरु की महिमा समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देता है, आज जो भी लोग ऊंचे पदों पर हैं, उनमें गुरुजनों का परिश्रम और योगदान होता है।

यह भी पढ़ें | UP News: बरेली से उत्तर प्रदेश में स्कूल चलो अभियान की  शुरुआत की मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा आपकी मांग : रमेश मिश्रा

विशिष्ट अतिथि तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह ने अपने यूटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की और मंच से ही यूटा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षि शिवराज सिंह सिकरवार ने यूटा के मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। मुख्य अतिथि विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया कि मैं आप लोगों की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा एवं विधानसभा में भी रखकर इसको पूरा करवाने का भरपूर प्रयास करूंगा। इस अवसर पर यूटा के राष्ट्रीय महामंत्री रजनीश पांडे, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  प्रेमसागर दीक्षित, प्रदेश संयोजक विजय पटेल, प्रांतीय अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, निरंजन चक्रवर्ती, विजय मेहंदी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीगण, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में शिक्षक भाइ एवं बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक एवं यूटा के जिलाध्यक्ष डॉ. हेमन्त सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए कहा का शिक्षकों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें