Jaunpur News: बार-बेंच के बीच जमी बर्फ वार्ता से पिघली | Naya Sabera Network

Jaunpur News: The ice between the bar and the bench melted with the talks | Naya Sabera Network

अब्दुल हक अंसारी

केराकत, जौनपुर। पिछले एक माह से बार-बेंच के बीच उत्पन्न गतिरोध के चलते जमी बर्फ उस समय पिघल गई, जब बार बेंच एक महत्वपूर्ण बैठक कर आपसी सभी गिले शिकवे वार्ता कर दूर कर लिया। पिछले 12 मार्च से तहसील में अधिकारियों के कार्य व्यवहार को लेकर अधिवक्तागण न्यायालयों का बहिष्कार आन्दोलन की राह पर चल रहे थे। इस मामले को लेकर तहसील बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके थे। वहीं दूसरी ओर बार बेंच के बीच उत्पन्न दूरी के फलस्वरूप वादकारियों को हलकान होना पड़ रहा था। पिछली बातों को भूल कर बार-बेंच ने आपस में मिल बैठकर सभी गिले शिकवे को मिटाकर वादकारियों के हितार्थ वार्ता करने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 97 ग्राम वर्तमान में चकबन्दी प्रकिया में | Naya Sabera Network

सवा महीने से बना गतिरोध समाप्त

अधिवक्तागणों व उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती के बीच अधिवक्ता सभागार में घंटों चली बैठक में अंततः यह सहमति बन गई कि बार-बेंच एक दूसरे का सम्मान करने के साथ पूर्व की भांति न्यायालयों के संचालन में एक दूसरे का सहयोग करेंगे यदि कोई समस्या आती है तो बार-बेंच आपस में मिल बैठकर समस्याओं का निदान कर लिया जायेगा। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी यादव एडवोकेट व महामंत्री दिनेश पाण्डेय  एडवोकेट ने बताया कि बार-बेंच के बीच उत्पन्न सभी शिकवा शिकायत दूर कर लिया गया है। आगामी सोमवार से अधिवक्तागण न्यायालय के संचालन में अपना सहयोग करेंगे। वहीं एसडीएम सुनील कुमार भारती ने कहा कि बार-बेंच एक दूसरे के पूरक होते हैं। बार-बेंच में सामंजस्य स्थापित होने से ही वादकारियों हित निश्चित है। ऐसी दशा में बार-बेंच एक दूसरे सम्मान करने पर सहमति बन गई है। बैठक में उपस्थित कई वरिष्ठ अधिवक्तागणों ने भी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें