Jaunpur News: 97 ग्राम वर्तमान में चकबन्दी प्रकिया में | Naya Sabera Network
डीएम ने की चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जनपद में कुल 97 ग्राम वर्तमान में चकबन्दी प्रकिया के अन्तर्गत हैं। अभी तक जनपद में चकबन्दी हेतु नव प्रसारित ग्रामों में से 6 ग्रामों में तरमीम का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, 2 ग्राम दिलशादपुर व नारायणपुर का धारा-9 पूर्ण कर लिया गया है तथा 2 ग्रामों का धारा 9 माह अप्रैल 2025 में पूर्ण कर लिया जायेगा। नवप्रसारित ग्रामों में मानक के अनुसार तरमीम एवं पड़ताल का कार्य पूर्ण कराने तथा जिन ग्रामों में चकबन्दी प्रकिया का विरोध है वहां पर संबंधित एसडीएम के साथ खुली बैठक कराके ग्राम की चकबन्दी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश डीएम द्वारा बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी को दिये गए। इसके अतिरिक्त 10 वर्ष से अधिक पुराने ग्रामों मे भी शासन एवं चकबन्दी आयुक्त के निर्देशानुसार कार्ययोजना बनाकर ग्राम की चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौकियां धाम में मत्था टेक दीवान बने दारोगा | Naya Sabera Network
अधिकारियों को किया गया निर्देशित
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित विषय के अनुसार उपसंचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी व चकबन्दी अधिकारी न्यायालयों में 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराने के निर्देश दिये गयें हैं। धारा-9 के अन्तर्गत प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण ग्राम अदालत के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश सभी चकबन्दी अधिकारियों को दिये गयें। तहसील केराकत के नव प्रसारित चकबन्दी ग्रामों के भूचित्र अभिलेखागार से अविलम्ब ट्रेस कराकर ग्राम में चकबन्दी प्रक्रिया आगे बढ़ाने हेतु सम्बन्धित चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू.रा.) अजय अंबष्ट, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी अशोक कुमार, सहित चकबन्दी अधिकारी किरतापुर एवं जनपद के समस्त सहायक चकबन्दी अधिकारी व चकबन्दीकर्ता उपस्थित रहे।