Jaunpur News: चौकियां धाम में मत्था टेक दीवान बने दारोगा | Naya Sabera Network
बिपिन श्रीमाली
मुफ्तीगंज, जौनपुर। विगत 3 वर्षों से शीतला चौकियां धाम में दीवान पद पर तैनात रहे मोहम्मद तबरेज खान प्रमोशन होने पर सबसे पहले शीतला चौकियां धाम पहुंचकर मातारानी जी के चरणों में मत्था टेक दर्शन पूजन किए। मोहम्मद खान ने बताया कि मातारानी जी असीम कृपा है बीते 3 वर्षों से शीतला चौकियां धाम चौकी पर हेड कांस्टेबल पद तैनात रहते हुए मातारानी जी मुख्य दरबार के सामने खड़े होकर 3 वर्ष तक अपनी सेवा दी है, उसका यह परिणाम है। पुलिस विभाग के द्वारा प्रमोशन हुआ। आज मां ने मुझे डबल स्टार के साथ दरोगा पद दिया है। कार्यकाल के दौरान धाम क्षेत्र के स्थानीय लोगों के बीच बहुत ही प्यार सहयोग रहा। इसके बाद चौकियां में भी बैंड बाजे के साथ चौकियां धामवासियों ने स्वागत किया।
गौराबादशाहपुर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात बलिया निवासी दीवान मोहम्मद तबरेज खां का उप निरीक्षक पद पर प्रमोशन होने पर थाना परिसर में थाना परिवार और कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, सुजीत जायसवाल, पंकज राय, रोहित, अजित यादव समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विधायक का प्रयास लाया रंग, गांव की चकबंदी प्रक्रिया शुरू | Naya Sabera Network
विज्ञापन |