Jaunpur News: जब तक सूरज चांद रहेगा, सौरभ तेरा नाम रहेगा... | Naya Sabera Network

नम आंखों से अमर शहीद को दी गई अंतिम विदाई

श्रद्धांजलि देने पहुंचे जिले के कई दिग्गज जनप्रतिनिधि

Jaunpur News: As long as the sun and the moon exist, your name will remain Saurabh... | Naya Sabera Network


शेर बहादुर यादव

सिकरारा, जौनपुर। अमर शहीद फौजी सौरभ यादव की अंतिम यात्रा बुधवार दोपहर पैतृक गांव इटहवां से नगर रामघाट श्मशान को डीसीएम वाहन से निकला। रास्ते में सिकरारा चौराहा, पुरानी बाजार, बीआर अंबेडकर इंटर कालेज यादवगंज, लालाबाजार, गुदरीगंज, फतेहगंज पकड़ी ब्लाक आदि जगहों पर विभिन्न स्कूलों के छात्र व शिक्षक व बाजारवासी हाथों में फूलमाला लेकर कतारबद्ध होकर इंतजार करते रहे, जैसे ही तिरंगे व फूल मालाओं से डीजे की धुन पर डीसीएम वाहन से अमर शहीद की शवयात्रा का काफिला पहुंचता लोग फूल माला चढ़ाकर नम आंखों से अमर शहीद को नमन किये।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बीडीओ और सेक्रेटरी पर डीएम ने की कार्रवाई | Naya Sabera Network 

थल सेना में नायक सूबेदार के पद पर तैनात थे सौरभ

गौरतलब हो कि ग्राम सभा इटहवा गांव निवासी भारतीय जवान सौरभ यादव का पार्थिव शरीर प्राइवेट एंबुलेंस से बीते बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब घर पहुंच गया। बताते चलें कि उक्त गांव निवासी लाल बहादुर यादव का छोटे पुत्र 34 वर्षीय सौरभ यादव उर्फ सांवले अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ के एलोग क्षेत्र के थल सेना में नायक सूबेदार के पद पर तैनात थे। रविवार की सुबह उनकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई जिसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में पूरे 3 दिन लग गए। विगत बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब प्राइवेट एंबुलेंस से साथी जवानों ने शव को घर लेकर पहुंचे और राजकीय सम्मान के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार रामघाट पर किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डा. अम्बेडकर के जीवन से लें प्रेरणा : प्रो. राम आसरे सिंह | Naya Sabera Network 

अंतिम यात्रा में समाजवादियों के साथ पूरा क्षेत्र उमड़ पड़ा

मृतक जवान के अंतिम यात्रा में समाजवादियों के साथ पूरा क्षेत्र उमड़ पड़ा। लोग घर से शेरवा, सिकरारा, गोसाईगंज, लाला बाजार पैदल यात्रा किए। हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पैदल चल रहे नौजवान साथियों के मुखर बिंदुओं से एक ही शब्द सुनाई दे रहा था कि जब तक सूरज चांद रहेगा, सौरभ तेरा नाम रहेगा...। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, वर्तमान सपा जिलाध्यक्ष के अलावा तमाम दर्जनों समाजवादी नेताओं ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाते हुए मृतक जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विधायक का प्रयास लाया रंग, गांव की चकबंदी प्रक्रिया शुरू | Naya Sabera Network

जब धरने पर बैठे गांव के नौजवान

शव में देरी और प्राइवेट एंबुलेंस से शव आने की सूचना पर क्षेत्र के आक्रोशित नौजवान धरने पर बैठ गए। एक ओर से सभी ने यह मांग किया कि मृतक नौजवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाना चाहिए। फिलहाल धरने पर बैठने की खबर सुनते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। देखते ही देखते पूरा चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सीओ सदर ने पहुंचकर उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए किसी तरह धरने को समाप्त कराया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सिकरारा, बक्सा, मछलीशहर, सुजानगंज, मड़ियाहूं की फोर्स सिकरारा चौराहे से लेकर मृतक जवान के घर तक तैनात रही। दुखद घटना में मृतक नौजवान साथी के साथ आए हुए विभागीय अधिकारियों ने सलामी देते हुए 50,000 रुपए की आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें