Jaunpur News: हाई वोल्टेज तार गिरने से खेत में अस्सी बोझ गेहूं जलकर राख | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के राजधरपुर गांव में गेहूं के खेत के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार शनिवार दोपहर अचानक टूटकर गिर पड़ा, जिससे खेत में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक खेत में रखे लगभग अस्सी गेहूं के बोझ जलकर राख हो चुके थे। बताते हैं कि गांव निवासी श्रीपति हरिजन ने बटाई पर खेत लेकर गेहूं की खेती की थी। फसल कटाई के बाद खेत में गेहूं के बोझ बांधकर रखे गए थे। अचानक हाई वोल्टेज तार गिरने से गेहूं में आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोका, लेकिन भारी नुकसान हो गया। घटना के बाद किसानों में विभागीय लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला। आरोप है कि यदि बिजली विभाग समय रहते जर्जर तारों की मरम्मत कराता तो यह हादसा टाला जा सकता था। उधर, सूचना मिलते ही राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की।


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें