Jaunpur News: एक महीने में बन जाएगा रनिंग ट्रैक : DM Jaunpur | Naya Sabera Network

डीएम ने निरीक्षण कर प्रगति के संबंध में ली जानकारी

Jaunpur News: Running track will be built in a month: DM Jaunpur | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र ने इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में निर्माणाधीन सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक, मल्टीपरपज हाल, तरणताल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए  प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सिन्थेटिक रनिंग टैक के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 01 महीने के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मल्टीपरपज हाल निर्माण के निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि 02 महीने के भीतर कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, इसके साथ ही निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे, जिससे जनपद के खिलाडी़ सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने मौके पर कार्यरत श्रमिकों से संवाद करते हुए उनके बीमा एवं श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में जानकारी ली। निर्देशित किया कि जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन नही हुआ है उनका श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही श्रमिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में खेलों की सुविधाओं को बढाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को अन्य जनपदों में नही जाना पडे़गा उन्हे जनपद में ही खेल की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि क्रीड़ा विभाग के कार्यालय सहायक सुजीत विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बार-बेंच के बीच जमी बर्फ वार्ता से पिघली | Naya Sabera Network

किसानों की समस्यायों का हो प्राथमिकता से निस्तारण: डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडी परिषद  कृषि विद्युत उद्यान सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने किसानों को फार्मर रजिस्टी के लाभ बताते हुए कहा कि अपनी किसान आईडी अनिवार्य रूप से बनवा ले क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ फार्मर रजिस्टी कराने वाले किसान ही प्राप्त कर सकेंगे, गांवो में कैम्प आयोजित कर किसानों की फार्मर रजिस्टी बनाई जा रही है। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया कि किसानों को बोरिंग का लाभ दिलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग किसानों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। किसान दिवस आयोजन करने का उददेश्य है कि किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाए और उनसे जुडी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित की जाए। संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डा रमेश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि हिमान्शु पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और किसान उपस्थित रहे।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें