Jaunpur News: जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बने लाल बहादुर पाल | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज्य सरकार द्वारा दीवानी न्यायालय के सहायक शासकीय अधिवक्ता लाल बहादुर पाल को जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर नियुक्त किया गया है। निकुंज मित्तल, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, न्याय अनुभाग द्वारा जनपद न्यायालय में बहस, पैरवी इत्यादि के लिए नियुक्ति की गई है। इसकी सूचना विशेष सचिव द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को भेजी गई। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा को पत्र लिखकर नियुक्ति की सूचना दी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक महीने में बन जाएगा रनिंग ट्रैक : DM Jaunpur | Naya Sabera Network
लाल बहादुर पाल ने बतौर डीजीसी क्रिमिनल पदभार ग्रहण किया। अधिवक्ताओं ने नए जिला शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति पर लाल बहादुर पाल को बधाई व शुभकामनाएं दिया। इसी क्रम में कौशलेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट को एडीजीसी फौजदारी एवं प्रकाश सिंह को एडीजीसी सिविल नियुक्त किया गया है। इस संबंध में भी पत्र शासन द्वारा जिलाधिकारी को भेजा गया है और जिलाधिकारी द्वारा जनपद न्यायाधीश को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पाकिस्तान जेल में मछुआरे घुरहू बिंद की मौत | Naya Sabera Network
|