Jaunpur News: भूसा क्रय एवं भूसा दान प्राप्त करने का अभियान शुरू | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद में भूसा क्रय का लक्ष्य 69 हजार 372 कुंतल और दान का लक्ष्य 29 हजार 6 सौ 50 कुंतल निर्धारित किया गया है। यह अभियान 15 अप्रैल से 31 मई 2025 के बीच चलाया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक दान के माध्यम से लगभग 2055 कुंतल प्राप्त तथा 12 हजार 13 कुंतल क्रय कर लिया गया है। जनपद के ईंट भट्टा संघ व्यापार संघ, उद्यमियों सहित अन्य संगठनों के द्वारा भूसा दान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: पिकअप की चपेट में आने से मोपेड सवार व्यक्ति की मौत  | Naya Sabera Network

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश के अनुपालन में भूसा दानदाताओं को प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम सभा से 10 क्विंटल भूसा दान करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करके भूसा दान की प्रक्रिया को सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विकास खंड धर्मापुर के किरतापुर ग्राम से शहर के प्रतिष्ठित आंख सर्जन डॉ. एन के सिंह द्वारा धर्मापुर गौशाला में 10 कुंतल भूसा दान में दिया गया। इसके साथ ही अन्य दान दाताओं द्वारा भी भूसा दान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद के सम्मानित, प्रबुद्ध जन, सक्षम और इच्छुक लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आगे आकर भूसा दान करें।


Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें