Jaunpur News: सादीपुर प्वाइंट के विवाद को लेकर दोनो पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज | Naya Sabera Network
एक पक्ष पर अवैध असलहा तो दूसरे पक्ष पर खुद कार पर फायरिंग कर गलत मुकदमा दर्ज कराने का मुकदमा
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। शनिवार की दोपहर हौज टोल प्लाजा बंदीपुर कट प्वाइंट के पास बैरियर लगाए जाने को लेकर उपजे विवाद में सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में एक युवक को पिस्टल के साथ दबोचा जाने तथा एक निजी कार के फ्रंट शीशे पर फायरिंग किए जाने के दो निशान के वीडियो वायरल हुए थे। इसके संबंध में शनिवार की ही देर रात्रि जलालपुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है। शनिवार को हौज टोल प्लाजा के बंदीपुर कट प्वाइंट के पास बैरियर लगाने को लेकर जलालपुर के कोड़री गांव के दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट फायरिंग इत्यादि से संबंधित आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भूसा क्रय एवं भूसा दान प्राप्त करने का अभियान शुरू | Naya Sabera Network
आशुतोष सिंह की तहरीर
जलालपुर कोड़री गांव निवासी आशुतोष सिंह ने जलालपुर थाने पर दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह शनिवार की दोपहर हौज टोल प्लाजा के पास मौजूद था। वहीं पर कोड़री गांव निवासी विकास सिंह हैप्पी से उसका टोल बैरियर को लेकर विवाद हो गया और विकास के पक्ष के लोगों ने उसे मारा पीटा और उसके अवैध असलहे छीनकर अपनी कार के फ्रंट शीशे पर उसे फसाने की नियत से दो राउंड फायर कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
विकास सिंह हैप्पी की तहरीर
इसके विपरीत दूसरे पक्ष से विकास सिंह हैप्पी ने जलालपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पिछले दो-तीन दिनों से हौज टोल प्लाजा पर खड़े होने को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें आशुतोष सिंह शनिवार की दोपहर असलहा लेकर आया और उसके पक्ष के लोगों को धमकाने लगा। इसके बाद उसके पक्ष के लोगों ने उसे पिस्टल सहित दबोच लिया और उसके लोगों ने असलहे को ले जाकर जलालपुर थाने में जमा कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर को लेकर केस को दर्ज कर लिया है और अपने स्तर से छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मामले में कुछ गिरफ्तार किए गए हैं।
![]() |
विज्ञापन |