Jaunpur News: जौनपुर में होने जा रहा एक बड़ा उत्सव, 14 से 28 अप्रैल तक होंगे विविध कार्यक्रम | Naya Sabera Network

Jaunpur News: A big festival is going to be held in Jaunpur, various programs will be held from 14 to 28 April | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सूबे की योगी सरकार के निर्देश पर अब जौनपुर में एक बड़ा उत्सव आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 से 28 अप्रैल तक चलेगा। स्थानीय प्रशासन ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दिया है। यह उत्सव भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक जनपद में 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' की टैगलाइन के अंतर्गत मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | UP News: अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, किशोरी बरामद

प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी

सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 14 से 28 अप्रैल तक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण उनके जीवन दर्शन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, न्याय पंचायत वार्ड, संविधान निर्माण की प्रक्रिया मौलिक अधिकारों अनुच्छेद 51 के अंतर्गत, उल्लेखित नागरिक कर्तव्य एवं अध्ययन संशोधनों के संबंध में मनीषियों एवं विधिवेत्ताओं के माध्यम से व्याख्यान होगा।

यह भी पढ़ें | UP News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, तमंचा और बाइक बरामद

चित्रकला, निबंध, रंगोली समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

इसके साथ ही प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर चित्रकला, निबंध, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत स्तर पर युवा मंगल दलों द्वारा खेल प्रतियोगिता, सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण से संबंधित चुनौतियां और उनका सामना करने के लिए संविधान के प्रावधानों से संबंध में जन जागरण अभियान, यातायात नियमों, डिजिटल क्राइम से बचाव से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, पूर्व दशम दशमोत्सव विद्यालय में संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम, उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालय में संविधान से संबंधित नियमों नवीन संशोधनों पर वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाना है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: कवि सुरेश मिश्र के बड़े भाई पंडित गुरु प्रसाद मिश्र का निधन

Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें