Jaunpur News: कबाड़ी की बेटी ने रच दिया इतिहास, जौनपुर में दूसरे स्थान पर रहीं, बनना चाहती है IAS | Naya Sabera Network
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। पिलकिछा दौलतपुर गांव निवासी व ग्राम विकास इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा अंजली अग्रहरि ने परीक्षा परिणाम में जिले के भीतर दूसरा स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है। उसने सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता पिता को दिया है। उसका सपना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करे। परीक्षा परिणाम में 500 पूर्णांक में से 464 नंबर के साथ 92.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरे पायदान पर परचम लहराने के पीछे उसकी कड़ी मेहनत छिपी हुई है। वह नियमित रूप से घर पर आठ घंटे पढ़ाई करती है।
हल्की आवाज में म्यूजिक सुनना और गाना पसंद
होनहार छात्रा के पिता अखिलेश अग्रहरि कबाड़ी का काम करते हैं तथा माता अनीता देवी गृहणी हैं। छात्रा ने बताया कि उसे पढ़ाई के अलावा हल्की आवाज में म्यूजिक सुनना और गाना पसंद है। उसने बताया कि रात में नियमित पढ़ाई करती हूं। दिन में स्कूल के बाद घरेलू काम में भी मां का हाथ बंटाती हूं। शाम छह बजे से पढ़ाई शुरू हो जाती हैं। जो आधी रात के बाद तक चलती है।