UP News: इंटीग्रेटेड मुख्यालय की ओर बढ़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के दिए निर्देश | Naya Sabera Network

Jaunpur News Instructions given to move towards integrated headquarters and prepare infrastructure Naya Sabera Network

300 बेडेड हॉस्पिटल व मानसिक चिकित्सालय की जमीन को मिलाकर एक अच्छा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल का प्लान बनाकर भेजे: मुख्यमंत्री

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की मण्डलीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि बरेली कमिश्नरी हेडक्वाटर पर सभी सरकारी भूमि का अभिलेख तैयार कराकर विकास प्राधिकरण को दिया जाए। बरेली मण्डल व जिले के सारे कार्यालय एक ही छत के नीचे बनाए जाएं। यही नहीं वकीलों के लिए चैम्बर व कैंटीन आदि साफ-सुथरे बनाए जाएं व एक अच्छा वातावरण भी लोगों को उपलब्ध कराया जाए। विकास भवन में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चलने वाले कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि बरेली में ऐसा कौन सा कार्य स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराया गया है, जिसे मॉडल के रूप  में प्रदेश स्तर पर अपनाया जा सके। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को मण्डल की प्रगति के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने नाथ नगरी की प्रोग्रेस के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि नाथ नगरी के चार द्वार पूर्ण करा लिए गए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री योगी जी ने मंदिरों के अंदर कराये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।    मंडलायुक्त ने जनपद पीलीभीत में टाइगर रिजर्व में 25 किमी की फेंसिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। वर्ष 2022-24 तक मण्डल में 12 आकांक्षात्मक विकास खण्डों को भारत व राज्य सरकार द्वारा किसी न किसी मानक में पुरस्कृत किया गया है। जनपद बरेली में 18 खगोलीय विज्ञानशाला बनायी गयी हैं। शाहजहांपुर में ‘‘गर्ल्स कैन डू‘‘ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण में बरेली व पीलीभीत ने अच्छा कार्य किया है। इसी प्रकार पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह ने कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए परिवार परामर्श केन्द्र, ऑपरेशन कन्विक्शन, गैंगस्टर, एनडीपीएस, कबूतर बाजी (विदेश भेजे जाने के नाम पर ठगी), गोवध निवारण अधिनियम, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के बारे में बताया।

बैठक में  मुख्य मंत्री योगी जी ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि एक वर्ष के पुराने वाद कानून व्यवस्था के लिए संकट के कारण बनते हैं और अनावश्यक विवादों को जन्म देते हैं। इसलिए लम्बित वादों का यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए आम आदमी को न्याय प्रदान किया जाए। 

टीवी रोग उन्मूलन अभियान की समीक्षा करते हुए  मुख्यमंत्री जी ने पूछा कि किन जनप्रतिनिधियों ने टीवी रोगियों को गोद ले रखा है।  मुख्यमंत्री योगी जी ने समस्त जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे टीवी रोगियों को गोद लें और उनसे सम्पर्क कर नियमित जांच, पोषण पोटली प्राप्त हुई या नहीं आदि जानकारियों को लेने के साथ ही उनका मनोबल बढ़ाने का भी कार्य करें। मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री  जी ने निर्देश दिए गए की ऋण स्वीकृति में देरी लगा रही हैं बैंको के  स्थान पर अन्य बैंकों से पात्रों को ऋण मुहैया कराया जाए।

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: चैत्र नवरात्र के चौथे दिन कुष्मांडा, स्कंदमाता स्वरूप में मातारानी का भक्तों ने किया दर्शन | Naya Sabera Network

मुख्यमंत्री योगी जी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिस उद्देश्य से यह योजना चल रही है वह उद्देश्य पूरा हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, प्रत्येक आम जन को पीने का स्वच्छ जल मुहैया हो सके, जिससे वह बीमारियों से बच सके। कार्य के दौरान होने वाली रोड कटिंग को समय से ठीक कराया जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो कार्यवाही करने से चूके नहीं बल्कि कांट्रेक्टर को नोटिस जारी कर ब्लैकलिस्ट कराया जाए। उन्होंने अधिकारीगणों को निर्देश दिए कि हर घर जल पहुंच रहा है या नहीं, इसे चेक कराया जाए और जनप्रतिनिधियों को भी ले जाकर कार्य की वस्तु स्थिति दिखायी जाए।  मुख्यमंत्री योगी जी ने गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि गेहूं क्रय करने हेतु विकास खण्ड स्तरों पर कृषकों से समन्वय स्थापित किया जाए। मण्डी में किसानों के बैठने, पीने के पानी, सस्ती कैंटीन आदि की सुविधाएं मुहैया करायी जाएं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विकास परियोजनाओं को समयबद्ध रखा जाए इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएं जो सप्ताह में एक से दो बार परियोजनाओं का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्तापरक व निर्धारित समय सीमा में हो।

 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि ग्राम सचिवालयों को मॉडल बनाया जाए, जहां से आम लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र (आय, जाति, मूल निवास) आदि की सुविधा मिल सके। जिन ग्राम सचिवालयों में अच्छा कार्य होगा वहां ग्राम उत्सव भवन भी बनेगा, जिसमें स्थानीय लोग अपने शादी-विवाह के कार्यक्रम सम्पन्न करा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी जी ने सेफ सिटी की समीक्षा करते हुए जानकारी ली कि आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत कितने कैमरे लगाए गए हैं, जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि डेढ़ लाख से अधिक कैमरे पूरे जोन में लगे हैं। इसके अतिरिक्त इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेंटर से समन्वय कर भी कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सीसीटीवी की अपराध अनावरण में महत्ती भूमिका है अतः इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। अपराध रोकने की दृष्टि से ई-रिक्शा/टैक्सी आदि का वेरिफिकेशन कराया जाए। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से अपराध कम करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 

Jaunpur News Instructions given to move towards integrated headquarters and prepare infrastructure Naya Sabera Network

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अपराध रोकने की दृष्टि से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पैट्रोलिंग बढ़ाये जाने, बार्डर क्षेत्रों में पैट्रोलिंग किये जाने, तीनों नये कानूनों को प्रभावी ढ़ग से लागू किये जाने, धर्मातंरण को रोकने की कार्यवाही किये जाने, सोशल मीडिया की निगरानी किये जाने और उसका सकारात्मक उपयोग करने, थाना व तहसील स्तर पर शिकायत पेटिका लगवाये जाने और उसके माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तय समय सीमा में निस्तारण करने, शासन स्तर से जुड़े मामलों में पत्राचार करने में संकोच ना करने, इंटीग्रेटेड मुख्यालय की ओर बढ़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें |  UP News: चैत्र नवरात्र के चौथे दिन गूंजा मां कुष्मांडा दरबार में मां शेरा वाली का जयकारा | Naya Sabera Network

मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर  पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने कैलाश गिरी आश्रम से अखा तक तटबंध पर सड़के बनवाने, गैनी रामगंगा के पास पुल की मांग व आंवला में रोजवेज बस स्टैण्ड बनवाने की अपील की। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने 300 बेडेड हास्पिटल संचालित करवाने की अपील की, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने 300 बेडेड हास्पिटल व मानसिक चिकित्सालय की जमीन को मिलाकर एक अच्छा सुपर स्पेशियल्टी हास्पिटल का प्लान बनाकर भेजने के निर्देश दिए।  महापौर ने रोजवेज बस अड्डा जो इज्जतनगर के निकट निर्माणाधीन है उसका कार्य तेजी से पूर्ण कराने, शहर से लगे गांवों को नगर निगम की सीमा में शामिल करने, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने रोड व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने, एमएलसी कुंवर महाराज ने सैटेलाइट बस स्टैण्ड का नाम पंडित राधेश्याम कथावाचक के नाम पर रखने,  सांसद बरेली ने शारदा नहर पर सड़के चौड़ी कराने,  विधायक मीरगंज ने डग्गामार बसे रोकने व रोजवेज बसे चलवाने, विधायक नवाबगंज ने नवाबगंज में रोडवेज बस स्टैण्ड व अप्सरा नदी के सकरे पुल व क्योलड़िया के पुल के चौड़ीकरण की बात रखी,  विधायक बिथरीचैनपुर डॉ राघवेंद्र शर्मा ने रामगंगा परियोजना के डैम के प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण कराने व देवचरा में सरकारी मण्डी बनवाने,  विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी लाल ने फरीदपुर में मण्डी का निर्माण करवाने,  विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल  ने बदायूं रोड पर बसे अड्डे का निर्माण कराने, बरेली से चार धाम के लिए हवाई यात्रा शुरु कराने व सुभाषनगर में रेलवे लाइन  पुलिया का निस्तारण करने की बात रखी। 

बैठक में जनप्रतिनिधियों में  पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह,  वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार,  मंत्री सहकारिता विभाग/प्रभारी मंत्री जे पी एस राठौर,  मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह, महापौर डॉ उमेश गौतम,  सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार,  सदस्य विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, विधायक फरीदपुर श्याम बिहारी लाल,  विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल,  विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा,  विधायक नवाबगंज डॉ एम पी आर्य, अधिकारियों में अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें