Jaunpur News: चैत्र नवरात्र के चौथे दिन कुष्मांडा, स्कंदमाता स्वरूप में मातारानी का भक्तों ने किया दर्शन | Naya Sabera Network


Jaunpur News On the fourth day of Chaitra Navratri, devotees saw Mata Rani in the form of Kushmanda and Skandamata Naya Sabera Network

माता रानी के जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय

बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा 

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में चैत्र नवरात्रि के चौथे पांचवें दिन मां कुष्मांडा, स्कंदमाता स्वरूप में दर्शन पूजन किया। हालांकि इस बार नवरात्रि 8 दिन की है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा की पूजा और उपासना करने से भक्तों की सभी तरह के रोग, कष्ट और शोक समाप्त हो जाते हैं। नवरात्रि में मां के इस रूप की पूजा करने से पर भक्तों की आयु, यश, कीर्ति, बल और आरोग्यता में वृद्धि होती है। भगवती पुराण में देवी कुष्मांडा को अष्टभुजा से युक्त बताया है। मां कुष्मांडा का स्वरूप अत्यंत तेजस्वी और दिव्य है। 

Jaunpur News On the fourth day of Chaitra Navratri, devotees saw Mata Rani in the form of Kushmanda and Skandamata Naya Sabera Network

उनके 8 भुजाएं हैं जिनमें कमंडल, धनुष, बाण, कमल का फूल, अमृत कलश, चक्र, गदा और जप माला धारण किए हुए हैं। मां सिंह की सवारी करती हैं। उनका यह स्वरूप शक्ति, समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है। शीतला चौकियां धाम में प्रातः काल 4 बजे मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार कर मंदिर पुजारी जयनारायण पंडा ने आरती-पूजन किया। मंदिर खुलने के पूर्व ब्रह्म मुहूर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन पूजन माता रानी के जयकारों एवं घंटों की गूंज से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी-बारी से दर्शन-पूजन करते हुये नजर आये।

यह भी पढ़ें |  चैत्र नवरात्र के चौथे दिन गूंजा मां कुष्मांडा दरबार में मां शेरा वाली का जयकारा | Naya Sabera Network

वहीं पूर्वांचल के कोने-कोने से आये श्रद्धालु मुंडन संस्कार, कढ़ाही, पूजन आदि करके परिवार समेत मां के चरणों में मत्था टेकते हुये सुख, शान्ति, समृद्धि, धन, यश, वैभव की कामना किये। नवरात्रि के तीसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ी रही। धाम में दूर-दराज से आने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं दर्शन-पूजन करने के पश्चात् दर्शनार्थी पवित्र कुण्ड के बगल में स्थित काल भैरव नाथ एवं मां काली मंदिर में दर्शन-पूजन करते हुए नज़र आए। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में चौकियां चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव अपने सहयोगी, पुलिस, पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।

Jaunpur News On the fourth day of Chaitra Navratri, devotees saw Mata Rani in the form of Kushmanda and Skandamata Naya Sabera Network


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें