UP News: बरेली को नाथ कॉरिडोर देकर इसकी पौराणिक पहचान दिलाई: योगी | Naya Sabera Network

UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network


मुख्यमंत्री योगी ने बरेली में 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

निर्भय सक्सेना  @ नया सवेरा 

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश स्तर पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2 हजार 554 नई एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ भी किया। उन्होंने कहा कि बरेली को नाथ कॉरिडोर देकर इसकी पौराणिक पहचान भी दिलाई गई है जो झुमके के कारण लुप्त हो रही थी। 

UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network

बरेली कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी जी ने बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई विकास एवं योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  मुख्यमंत्री ने इस दौरान युवा उद्यमियों द्वारा लगाए गए उत्पाद की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इसके बाद जनसभा में  लोगों को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में बरेली ने एक नई पहचान बनाई है। 

UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network

उन्होंने कहा कि पहले बरेली को झुमके के साथ जोड़ा जाता था, लेकिन हमने इसे नाथ नगरी के रूप में नाथ कॉरिडोर देकर इसकी पौराणिक पहचान दिलाने का काम किया है। आज बरेली स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी धमक देश और दुनिया में स्थापित कर रहा है।

UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network

मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली में अब निवेश का माहौल बन रहा है। डेयरी, मेडिकल और अन्य उद्योगों में निवेश हो रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।  उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज बरेली के बरेली कॉलेज मैदान में 932.59 करोड़ रुपये की कुल 132 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिसमें 507.44 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुल 74 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 425.15 करोड़ रुपये की लागत की 58 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ।

यह भी पढ़ें |  इंटीग्रेटेड मुख्यालय की ओर बढ़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के दिए निर्देश | Naya Sabera Network

लोकार्पण के अन्तर्गत उ प्र राज्य सेतु निगम लिमिटेड सेतु निर्माण इकाई द्वितीय की लागत 62.27 करोड़ रुपये, सी एण्ड डीएस यूनिट जल निगम की लागत 5.24 करोड़ रुपये, उ प्र जल निगम (नगरीय) की लागत 26.43 करोड़ रुपये, उ प्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि (पूर्ववर्ती पैकफेड) की लागत 1.20 करोड़ रुपये,  यू पी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लि की लागत 9.55 करोड़ रुपये, यू पी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि की लागत 3.62 करोड़ रुपये, उ प्र आवास एवं विकास परिषद की लागत 10.55 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) की लागत 109.46 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड-1) की लागत 48.74 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड-भवन) की लागत 109.92 करोड़ रुपये, बाढ़ खण्ड (सिंचाई विभाग) की लागत 24.79 करोड़ रुपये, रुहेलखण्ड नहर खण्ड (सिंचाई विभाग) की लागत 28.21 करोड़ रुपये, उ प्र राज्य पर्यटन विकास निगम लि की लागत 1.01 करोड़ रुपये, नलकूप खण्ड-द्वितीय की लागत 2.86 करोड़ रुपये, उ प्र  राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि प्रखण्ड की लागत 4.29 करोड़ रुपये,  नगर निगम (सगर विकास विभाग) की लागत 1.06 करोड़ रुपये, बरेली विकास प्राधिकरण की लागत 58.24 करोड़ रुपये है। 

UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network

इस शिलान्यास के अन्तर्गत सी  एण्ड डी एस  यूनिट-49 जल निगम के कार्यों की लागत 24.58 करोड़ रुपये, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) की लागत 12.96 करोड़ रुपये, यू पी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लि की लागत 6.76 करोड़ रुपये, यू पी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि की लागत 1.80 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) की लागत 73.46 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड-1) की लागत 112.92 करोड़ रुपये, बाढ़ खण्ड (सिंचाई विभाग) की लागत 29.85 करोड़ रुपये, उ प्र  राज्य पर्यटन विकास निगम लि 3.11, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि प्रखण्ड की लागत 1.60 करोड़ रुपये, नगर निगम (नगर विकास विभाग) की लागत 15.43 करोड़ रुपये, बरेली विकास प्राधिकरण की लागत 142.67 करोड़ रुपये है। बरेली को हर घर नल योजना, रिंग रोड और नए फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है, जिससे शहर की कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है। मुख्यमंत्री  ने कहा, बरेली अब स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। 2017 से पहले बरेली में दंगे आम बात थी, लेकिन पिछले 8 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। अब बरेली में दंगा नहीं, सब चंगा है। उन्होंने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि दंगा करने की हिम्मत करने वालों की संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट दी जाएगी। 

UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network

UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network


UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network

UP News By giving Nath Corridor to Bareilly, Yogi gave it its mythological identity Naya Sabera Network

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें