Jaunpur News: निर्माणाधीन जिला कारागार का डीएम ने किया निरीक्षण | Naya Sabera Network

179.79 करोड़ का है प्रोजेक्ट, फरवरी 2026 तक होना है पूर्ण

Jaunpur News: DM inspected the under-construction district prison | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा निर्माणाधीन जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला कारागार के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि शासन का यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। नवीन जिला कारागार बन जाने से कारागार के संचालन में भी गति आएगी। यह करीब 179.79 करोड़ का प्रोजेक्ट है, जो फरवरी 2026 तक पूर्ण होना है। अभी तक लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। कार्य की गुणवत्ता के दृष्टिगत थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन भी कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अपेक्षित प्रगति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर जाकर कार्य की प्रगति देखी, श्रमिकों से संवाद किया तथा कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि कार्य मानक के अनुरूप तथा गुणवत्तापरक होनी चाहिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक के.के. पांडेय, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।


*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें