Jaunpur News: जानिए जौनपुर में कब गायब रहेगी बिजली | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Know when electricity will be missing in Jaunpur | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 132/33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र हुसैनाबाद पर 27 और 28 अप्रैल को अनुरक्षण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, जिसके कारण उपकेन्द्र से पोषित समस्त 33 के.वी. फीडरों एवं 11 के.वी. फीडरों की सामान्य विद्युत आपूर्ति समय प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी। इस अवधि में जौनपुर नगर क्षेत्र (उत्तरी एवं दक्षिणी) एवं ग्रामीण क्षेत्र, शाहबड़ेपुर, इमलो जलालपुर, जफराबाद, मुस्तफाबाद, कुद्दपुर आदि स्थान की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता ई. यादवेंद्र सिंह ने बताया कि आवश्यकता के दृष्टिगत यह कटौती सामान्य विद्युत आपूर्ति की अवधि में एक घण्टे अधिक भी की जा सकती है जो कि उपरोक्त निर्धारित अवधि से पूर्व व बाद तक भी हो सकती है। 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें