Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने बनेगा फुट ब्रिज | Naya Sabera Network
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा बदलापुर हाईवे पर अवैध कट बन्द न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि पुलिस फोर्स के साथ समन्वय करते हुए तत्काल अवैध कट बंद कराया जाना सुनिश्चित करें। डीएम के द्वारा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र पर सांकेतिक बोर्ड लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने रंबल स्ट्रीट बनाने और फुट ब्रिज बनाए जाने का एस्टीमेट तैयार कराए जाने के निर्देश दिए।
सड़क चौड़ीकरण न होने पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी
डीएम के द्वारा सैंट पैट्रिक स्कूल के पास सड़क चौड़ीकरण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। पॉलिटेक्निक चौराहा से वाजिदपुर की सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट, राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रकाश व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए, जिससे जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत का पालन नहीं किए जाने पर अगली बैठक में उच्च अधिकारियों से कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ, सीओ सिटी, ईओ जौनपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: निर्माणाधीन जिला कारागार का डीएम ने किया निरीक्षण | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |