Jaunpur News: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से सदमे में पूरा गांव | Naya Sabera Network

Jaunpur News: The whole village is shocked by the death of three members of the same family | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के छतौली गांव में एक के बाद एक परिवार के तीन सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु से न सिर्फ परिवार में बल्कि पूरे गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि तीनों सदस्यों की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। मंगलवार को परिवार के मुखिया की भी हार्ट अटैक से मौत की खबर ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। बताते हैं कि सभापति यादव का परिवार छतौली गांव में रहता है। परिवार में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। 

यह भी पढ़ें | UP News: सिपाही ने किया सुसाइड, रिवाल्वर से कनपटी में मारी गोली | Naya Sabera Network

एक के बाद एक हार्ट अटैक से चली गईं तीन जानें

बताया जा रहा है कि लगभग एक माह पहले सभापति यादव के सुपुत्र ओमप्रकाश यादव की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार इस दुख से उबर भी नहीं पाया था कि बीते सोमवार को सभापति यादव के भतीजे राहुल यादव की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। शायद दो नौजवान बेटों की अचानक से यूं चले जाना सभापति यादव सहन नहीं कर सके। मंगलवार को सभापति यादव की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। एक के बाद एक हुई तीन मौतों से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महिलाएं रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। कोई पहुंचकर ढांढस भी बधाएं तो क्या कहें उनके मुख से स्वर ही नहीं निकल रहा। 

यह भी पढ़ें | UP News: मिर्जापुर में अनियंत्रित बाइक सवार की नाले में गिरकर मौत | Naya Sabera Network

मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

इन घटनाओं से परिवार तो संकट में है ही पूरा गांव सदमे में हैं कि आखिर एक ही परिवार के तीन लोगों की आकस्मिक मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। राहुल यादव गुजरात में नौकरी करते थे। 5 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी और एक 4 साल की बच्ची भी है। उसके सिर से पिता का साया उठ गया। स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में मां इंद्रावती देवी रसोइया का काम करती हैं।

यह भी पढ़ें | इस समय होता है मां लक्ष्मी का घर आगमन | Naya Sabera Network

Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें