UP News: अयोध्या धाम में डंपर का कहर, चार को रौंदा, एक की मौत | Naya Sabera Network

UP News Dumper wreaks havoc in Ayodhya Dham, four crushed, one dead Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या के नयाघाट क्षेत्र में रात में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दुर्गागंज मांझा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। नया घाट चौकी के पास लगे कई बैरियरों को तोड़ते हुए डंपर ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से  अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। डंपर की टक्कर से न सिर्फ बैरियर तहस-नहस हो गए, बल्कि सड़क किनारे की पटरी और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

यह भी पढ़ें |  UP News: सिपाही ने किया सुसाइड, रिवाल्वर से कनपटी में मारी गोली | Naya Sabera Network

 मौके पर पहुंची अयोध्या कोतवाली पुलिस, सीओ आशुतोष तिवारी और कोतवाल मनोज शर्मा के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।डंपर को हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना करने वाले डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

 घायल की आपबीती

हादसे में घायल हुए लोगों में से एक राजा बाबू ने बताया कि लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मैं अपनी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। डंपर ने कई अन्य लोगों और गाड़ियों को टक्कर मारी और एक व्यक्ति को कुचल दिया। मेरे पैर, छाती और सिर पर चोटें आई हैं।

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें