Jaunpur News: आम के बाग में नग्न अवस्था में मिला युवक का शव, कोहराम | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Body of a young man found naked in a mango orchard, uproar | Naya Sabera Network

शिवशंकर दुबे

जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में बुधवार की सुबह आम के बाग में उसी गांव के एक 32 वर्षीय युवक की नग्न अवस्था में लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। आननफानन में लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई। गांव लोगों ने शव की शिनाख्त अनुराग शर्मा 31 वर्ष पुत्र प्रदीप शर्मा के रूप में की। अनुराग उसी गांव के निवासी हैं। बताते हैं कि अनुराग मंगलवार की शाम को अपने किसी दोस्त के साथ थोड़ी देर में वापस आने की बात घर पर कहकर गए थे। रात भर परिवार के लोग अनुराग का इंतजार ही करते रहे, इधर उधर लोगों से पूछते रहे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। बुधवार की सुबह आम के बाग में उनकी लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़ें | UP News: मिर्जापुर में अनियंत्रित बाइक सवार की नाले में गिरकर मौत | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Body of a young man found naked in a mango orchard, uproar | Naya Sabera Network

रात में बड़े भाई से फोन पर हुई थी बात

परिजनों ने बताया कि रात 8 बजे अनुराग की बात बड़े भाई अनुपम से हुई थी। बातचीत में उसने थोड़ी देर में वापस लौटने की बात कही थी लेकिन जब कुछ समय बीता अनुराग नहीं आए तो दोबारा फोन लगाया गया तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद परिवारीजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए। रातभर उसकी तलाश की जाने लगी लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। जैसे-तैसे रात बीती तो खबर आयी कि एक युवक की लाश बाग में पड़ी है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से सदमे में पूरा गांव | Naya Sabera Network 

मासूम बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

गांव के लोगों के साथ परिजन भी भागे भागे पहुंचे और अनुराग का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अनुराग से कई लोगों से दुश्मनी भी थी। बहरहाल जो भी हो अनुराग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी शालू का रो-रोकर बुरा हाल है। अनुराग की दो बेटियां हैं शुभी 4 वर्ष और लाडो 2 वर्ष। अनुराग की मौत से बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। अनुराग के पिता रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें