UP News: मिर्जापुर में अनियंत्रित बाइक सवार की नाले में गिरकर मौत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के घोरावल-मीरजापुर मार्ग स्थित बरदहवा नाले पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। करीब 10 बजे एक अज्ञात बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया zर कुछ देर तक वहीं पड़ा रहा।
यह भी पढ़ें | इस समय होता है मां लक्ष्मी का घर आगमन | Naya Sabera Network
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान भेजवाया, जहां चिकित्सक डॉ. राधेश्याम वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। उसने टी-शर्ट पहन रखी थी, लेकिन रात अधिक होने और कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बावजूद अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![]() |
विज्ञापन |