Jaunpur News: लोगों में कम हो रहा है जफराबाद पुलिस का खौफ | Naya Sabera Network
जफराबाद चौकी इंचार्ज के साथ भी हो रही धक्का-मुक्की
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा जफराबाद में बीते गुरुवार को मामूली बात को लेकर उपजा विवाद बड़ा रूप ले बैठा। जूस पीने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। मामले की सूचना पर जफराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने की कोशिश करने लगी, लेकिन विवाद कर रहे लोगों ने पुलिस से भी जोर आजमाइश शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस जब दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश कर रही थी, तभी कुछ लोग पुलिस से धक्का-मुक्की और हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान जफराबाद चौकी इंचार्ज के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, जिसे देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। चर्चा यह है कि घटना में शामिल लोगों में थल सेना का एक जवान भी मौजूद था, जिसने चौकी इंचार्ज को धक्का देकर मौके से भागने का प्रयास किया। यह पूरी घटना जफराबाद बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग खुले तौर पर कह रहे हैं कि अब पुलिस का खौफ लोगों में कम होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: केसरिया बालम पधारो म्हारे देश... नवसंवत्सर 2082 का हुआ भव्य आगाज | Naya Sabera Network
बुलंद हो रहे असामाजिक तत्वों के हौसले
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर पुलिस की सख्ती और प्रभाव पहले जैसा होता, तो कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था कायम करने आई पुलिस से टकराने की हिम्मत नहीं करता। क्षेत्र में यह भी चर्चाएं हैं कि पुलिस की कार्रवाई को हल्के में लिया जा रहा है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी विभाग से क्यों न जुड़ा हो? जफराबाद बाजार में इस घटना को लेकर दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा और लोग इसे पुलिस की गिरती साख से जोड़कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय : अमित सिंह | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |