UP News: कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई देवी भागवत महापुराण की कथा-डॉ.कौशलेन्द्र शास्त्री | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बालपुर/गोण्डा। शिवानगर गोण्डा माँ दक्षिणी प्रांगण में श्री मद भगवद फ़ाउण्डेशन एवम् नारायण बाल विद्या मंदिर द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद देवीद्भागवत महापुराण कथा एवम् रुद्र चण्डी महायज्ञ में कथा प्रारम्भ के प्रथम दिवस प्रातःकाल पहले धूम धाम गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
आसपास की बहुत सी महिलाएँ कलश यात्रा में मंगल गीत गाते हुए सम्मिलित हुई फिर दोपहर में वैदिक मंत्रों द्वारा विधिवत पूजन हुआ तत्पश्चात सायंकालीन की बेला में श्रीमद देवीद्भागवत महापुराण के माहात्म्य की कथा डॉ. श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज वृन्दावन के कृपापात्र डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने सुनाते हुए बताया कि व्यक्ति को जीवन में एक बारदेवी भागवत कथा ज़रूर श्रवण करनी चाहिये इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति का कलंक दूर हो जाता है और व्यक्ति का कल्याण हो जाता है कथा में पूजनपाठ को मुख्य रूप से यज्ञचार्या पंडित अतुल शास्त्री सहयोगी पंडित सूरज शास्त्री जी देख रहे है तथा मुख्य यजमान स्वयं श्री दक्षिणी माता जी है कलश यात्रा में अग़ल बग़ल गाँव की बहुत सारी महिलायें बच्चे पुरुष आदि बहुत संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में सम्मिलत होकर लाभ लिया।
विज्ञापन |