Jaunpur News : 15 दिनों से लापता बुजुर्ग का मिला शव, सनसनी | Naya Sabera Network
गंगेश बहादुर सिंह
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पूरा प्रताप सहाय में बुधवार की देर शाम गांव के एक कुएं में एक शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूरा प्रताप सहाय में देर शाम कुछ लोग ने पुराने कुएं में एक शव को देखा तो उन लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते-देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ शव को निकालने का प्रयास में लग गए। काफी प्रयास के बाद शव को किसी प्रकार से कुएं से बाहर निकला गया। कुएं से बाहर निकलने पर शव की शिनाख्त हरिकेश सिंह 60 वर्ष निवासी पूरा प्रताप शाह के रूप में हुई। ग्रामीणों का यह कहना है कि वह दिमागी रूप से विक्षिप्त थे। विगत 15 दिनों से घर से लापता थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में लग गई है। ग्रामीणों की मानें तो अकेले पुत्र बीजजू (30) भी मानसिक तौर पर विक्षिप्त है।
यह भी पढ़ें
वाह रे बिजली विभाग! एक माह में भेज दिया 49 लाख का बिल
नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे युवा, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद : धनंजय सिंह
बार और बेंच के बीच सामंजस्य रखना होगी प्राथमिकता : विजय प्रताप सिंह
कॉरपोरेट जगत की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को करेंगे तैयार : कुलपति
जौनपुर में लगने जा रहा रोजगार मेला, प्राइवेट नौकरी भी मिलेगी
![]() |
विज्ञापन |