Jaunpur News : 15 दिनों से लापता बुजुर्ग का मिला शव, सनसनी | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Body of an elderly man missing for 15 days found, sensation | Naya Sabera Network

गंगेश बहादुर सिंह

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पूरा प्रताप सहाय में बुधवार की देर शाम गांव के एक कुएं में एक शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूरा प्रताप सहाय में देर शाम कुछ लोग ने पुराने कुएं में एक शव को देखा तो उन लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते-देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ शव को निकालने का प्रयास में लग गए। काफी प्रयास के बाद शव को किसी प्रकार से कुएं से बाहर निकला गया। कुएं से बाहर निकलने पर शव की शिनाख्त हरिकेश सिंह 60 वर्ष निवासी पूरा प्रताप शाह के रूप में हुई। ग्रामीणों का यह कहना है कि वह दिमागी रूप से विक्षिप्त थे। विगत 15 दिनों से घर से लापता थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में लग गई है। ग्रामीणों की मानें तो अकेले पुत्र बीजजू (30) भी मानसिक तौर पर विक्षिप्त है।

यह भी पढ़ें

वाह रे बिजली विभाग! एक माह में भेज दिया 49 लाख का बिल

नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे युवा, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद : धनंजय सिंह 

फूड लाइसेंस शिविर में 110 लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन 

जौनपुर में हुआ हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल  

विवेक प्रताप सेठी रोटरी क्लब जौनपुर के नए अध्यक्ष  

बार और बेंच के बीच सामंजस्य रखना होगी प्राथमिकता : विजय प्रताप सिंह  

कॉरपोरेट जगत की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को करेंगे तैयार : कुलपति 

सफाई कर्मी हमारे समाज के सच्चे नायक : केशरवानी  

जौनपुर में लगने जा रहा रोजगार मेला, प्राइवेट नौकरी भी मिलेगी 


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Infront of Hanuman Mandir Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Branch Showroom - Sadbhavna Bridge Road Mohalla Nakhas Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें