Jaunpur News : नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे युवा, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद : धनंजय सिंह | Naya Sabera Network

शेर बहादुर यादव

सिकरारा, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बुधवार को खानापट्टी (गायघाट) गांव के पूर्व प्रधान रामचरित्तर निषाद की माता समाजसेविका सुभागी देवी की आठवीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा का अनावरण किया। पूर्व सांसद ने कहा कि आज समाज में ऐसे भी लोग है जो अपने वृद्ध माता-पिता को अनाथालयो में छोड़ दे रहे है। वहीं दूसरी ओर रामचरित्तर जैसे लोग भी है जो माता को अमर करने के लिए प्रतिमा का अनावरण करा रहे हैं। ऐसे लोग अपने समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है, लोगों को अनुशरण करना चाहिए। रामचरित्तर निषाद ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर मां की इतनी अच्छी प्रतिभा का अनावरण किया इसके लिए बधाई के पात्र है। धनंजय सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि नशे की प्रवृत्ति से लोग जितना दूर रहे उतना ही अच्छा है। हमारा आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक हर तरीके का नुकसान नशा करने से होता है। खास तौर से नौजवान। एक अभिभावक के तौर पर आप उन्हें सही रास्ते पर ले जाने का काम करे।

Youth should stay away from drug addiction, otherwise they will be ruined: Dhananjay Singh

एक कुशल समाजसेविका थी सुभागी देवी : धनंजय सिंह

पूर्व सांसद ने कहा कि सुभागी देवी एक कुशल समाजसेविका के साथ-साथ दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती थी। प्रारंभ में विद्वान कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर तिलकधारी निषाद, अवधेश निषाद, गुलाल सिंह, जवाहर लाल प्रधान, राजेश निषाद, सुशील सिंह, विनोद यादव, भूपेंद्र सिंह मंगली, हरिश्चंद्र निषाद, दशरथ निषाद, डा. इंद्रजीत निषाद, रामचरण निषाद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन संदीप निषाद व आभार महगूराम निषाद ने ज्ञापित किया।

Subhagi Devi was a skilled social worker: Dhananjay Singh


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें