Jaunpur News : क्षेत्र पंचायत बैठक : 9 करोड़ से अधिक के बजट पर दिए गए प्रस्ताव | Naya Sabera Network
फैमिली आईडी बनवाने पर रहा जोर
शेर बहादुर यादव
सिकरारा, जौनपुर। बुधवार को ब्लाक मुख्यालय के सभागार कक्ष में क्षेत्र पंचायत की बैठक में फैमिली आईडी व किसान रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने व गौशाला के गोवंशों के लिए भूसा दान व खरीदने के लिए प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहयोग करने की बात कही गई। साथ ही सत्र के अंतिम बैठक में विकास खण्ड से 9 करोड़ से अधिक के बजट पर चर्चा के साथ प्रस्ताव भी लिए गए। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने पिछले वर्ष हुई बैठक की कार्रवाई पढ़कर सदन पटल के समक्ष सुनाया तो उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से पुष्टि की।
यह भी पढ़ें : 15 दिनों से लापता बुजुर्ग का मिला शव, सनसनी
खराब पड़े नलकूपों को ठीक कराएं बीडीओ
खण्ड विकास अधिकारी ने सदन के समक्ष आवास सर्वे, जीरो पावर्टी, बृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना, शादी अनुदान, गरीब कन्या विवाह योजना, पौधरोपण, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति पर विस्तृत चर्चा किये। प्रमुख प्रतिनिधि धीरू सिंह ने बीडीओ से कनकपुर, मीरगंज व बढ़ौली अहिरान में खराब पड़े नलकूपों को ठीक करवाने व जलजीवन मिशन के तहत पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत करवाने का विभाग को निर्देशित किये। साथ ही प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से गोवंशों के लिए भूसा खरीद कार्यों में सहयोग की अपील किये। बैठक में एडीओ आइएसबी कृष्णकुमार मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी एडीओ पंचायत नवीन यादव, सचिव प्रदीपशंकर श्रीवास्तव, अमित सिंह, राजकुमार पाण्डेय, अखिलेश सरोज आदि कर्मी, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। संचालन एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह ने किया।
![]() |
विज्ञापन |