Jaunpur News : सिक्किम में आयोजित आठवें नॉर्थ ईस्ट युवा महोत्सव के प्रतिभागियों का हुआ स्वागत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राहुल पटेल और आलोक कुमार प्रजापति का चयन आठवें नॉर्थ ईस्ट युवा महोत्सव कार्यक्रम में चयन हुआ और यह कार्यक्रम 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चला जिसमें पूर्व और उत्तर भारत के सभी राज्यों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलकेश्वेरी सिंह ने इस उपलब्धि के लिए स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। यह महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवशाली उपलब्धि है, जिसमें महाविद्यालय के इन होनहार छात्रों का चयन हुआ।
यह भी पढ़ें : पुरानी रंजिश में की थी हत्या, तीन आरोपियों को आजीवन कारावास
कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सभ्यता, संस्कृति, वर्तमान में उत्तर प्रदेश का प्रमुख पर्व प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ इस युवा महोत्सव कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसमें युवाओं ने अपने कार्यक्रमों से उत्तर प्रदेश विशेष रूप से पूर्वांचल के स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत कर पूर्व के राज्यों को अवगत कराया इससे युवाओं में एक दूसरे की संस्कृति को जानने, समझने, सीखने का पूरा अवसर मिला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगत नारायण सिंह, श्री सोमारु राम एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण, स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
वाह रे बिजली विभाग! एक माह में भेज दिया 49 लाख का बिल
नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे युवा, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद : धनंजय सिंह
बार और बेंच के बीच सामंजस्य रखना होगी प्राथमिकता : विजय प्रताप सिंह
कॉरपोरेट जगत की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को करेंगे तैयार : कुलपति
जौनपुर में लगने जा रहा रोजगार मेला, प्राइवेट नौकरी भी मिलेगी
विज्ञापन |