Jaunpur News : ऐतिहासिक है जौनपुर की धरती, देश को आजाद कराने में दिया अहम योगदान : दारा सिंह चौहान | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्सव के दूसरे दिन भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कारागार विभाग दारा सिंह चौहान द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतरीन 8 साल पूर्ण हो गया है जिसमें सभी विभागों में उत्कष्ट कार्य हुए है। नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है देश में चतुर्मुखी विकास हो रहा है। इस जनपद से मेरा पुराना लगाव रहा है। जौनपुर बहुत ही ऐतिहासिक धरती है। इस देश को आजाद कराने में यहां के स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Jaunpur News: The land of Jaunpur is historical, it made an important contribution in liberating the country: Dara Singh Chauhan | Naya Sabera Network

विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया अवलोकन

उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया। बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने गणेश वंदना लोक गायक रविन्द्र सिंह ज्योति के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। सोनम सरोज, विपुल चौबे, राहुल पाठक, विवेक मिश्रा वरदान सहित अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर महाकुंभ 2025 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों पर आधारित लघु फिल्म का एलईडी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। 

यह भी पढ़ें : सिक्किम में आयोजित आठवें नॉर्थ ईस्ट युवा महोत्सव के प्रतिभागियों का हुआ स्वागत 

योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर लायें सभी विभाग

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर लायें। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा छात्रों में टेबलेट वितरण तथा बेसिक शिक्षा के अध्यापकों, उत्कृष्ट किसानों, समूहों की दीदियों को, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम आदि मौजूद थे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें