Jaunpur News: किसी नई परम्परा की इजाजत नहीं | Naya Sabera Network

Jaunpur News: No new tradition is allowed | Naya Sabera Network

  • जिला शांति‍ समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिए निर्देश

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति‍ समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चैत्र नवरात्रि और ईद के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने नगर क्षेत्र के लिए ईओ और ग्रामीण क्षेत्र के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ईदगाह पर साफ-सफाई एंटी लार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। ईदगाह जौनपुर के सामने लगे खंभे को तत्काल ठीक करने के निर्देश एक्सईएन विद्युत को दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी।

  • चौकियां धाम में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत शीतला चौकियां धाम में अत्यधिक भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा  यातायात व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस की ड्यूटी लगाये जाने सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और ईओ को निर्देशित किया कि संबंधित के साथ बैठक कर मां शीतला चौकियां धाम में पार्किंग रेट तय करे, जिससे श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को मां शीतला चौकिया धाम में जर्जर तारों को तत्काल बदलवाने के निर्देश दिये। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा, जिसके लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है। 

  • लाउडस्पीकर के निर्देश का हो शत-प्रतिशत पालन

जनपद में शासन के द्वारा लाउडस्पीकर के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनपद में सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी और रास्ता अवरूद्ध कर किसी के भी द्वारा धार्मिक आयोजन नही किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पालिका, नगर पंचायत के चेयरमैन, जिला शांति समिति के सदस्यगण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक अजय अम्बष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा लक्ष्मी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें