Jaunpur News: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल | Naya Sabera Network
- घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरिडीहा बाजार की
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News: जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरीडीहा बाजार में करीब रात 10 बजे दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान एक 32 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई है। लपरी (तिवारीपुरा) गांव का निवासी राहुल यादव (32) कोइरिडीहा बाजार के समीप कपड़े की दुकान खोल रखा है। रात करीब 10 बजे जब वह दुकान को बंद करके घर के लिए निकल ही रहा था की सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गया।
इसे भी पढ़ें: उत्तर भारतीय स्वर्णकार मंडल ठाणे ने की भव्य होली मिलन व सत्कार समारोह
टक्कर होते ही मोटरसाइकिल पर सवार मुडेला गांव के निवासी डब्लू (21) व कल्लु बिंद (19) और राहुल (32) सड़क पर घायल होकर गिर पडें और घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई लोगो ने तीनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन बीच रास्ते में ही राहुल की मौत हो गई है तथा दो इलाज में चल रहा है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
![]() |
विज्ञापन |