जौनपुर के इतिहास में पहली बार हुआ विशाल कायस्थ समागम | Naya Sabera Network

A huge Kayastha gathering took place for the first time in the history of Jaunpur Naya Sabera Network

  • हजारों की संख्या में एक-दूसरे से मिला कायस्थ परिवार

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: जौनपुर में श्री चित्रगुप्त पूजन महासमिति द्वारा आयोजित विशाल कायस्थ समागम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केपी ट्रस्ट प्रयागराज के चेयरमैन डॉ. सुशील सिन्हा ने कहा कि जौनपुर के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कायस्थ परिवार से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कायस्थ समाज जागरूक समाज हैं और देशहित में सदैव समर्पित रहता है और रहेगा। उन्होंने कायस्थ समाज को एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट केपी ट्रस्ट प्रयागराज का मेंबर बनने का आह्वान किया। राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थों को नौकरी करने वाली सोच से ऊपर उठकर नौकरी देने वाला बनना होगा।

एक मंच पर और एक जुट दिखें देशभर के कई संगठन के लोग

अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि जौनपुर विशाल कायस्थ समागम में देशभर के कई संगठन के लोग एक मंच पर मौजूद हैं और एकजुट हैं। इतनी बड़ी संख्या में मौजूद लोग बहुत कम देखने को मिलता हैं। कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द खरे ने कहा कि आज समय की मांग है एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाए जो आज जौनपुर में दिखाई दे रहा हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेक श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव साधु ने कहा कि आज जौनपुर के आम कायस्थ समाज के लोगों ने एकजुटता दिखा कर जौनपुर का सम्मान पूरे देश में बढ़ाया आगे और भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन भास्कर ने कहा कि सामाजिक संगठन में कार्य करना सौभाग्य की बात होती हैं। कायस्थ समागम में जौनपुर के अपर जिलाधिकारी अजय अंबष्ट, पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, आरटीओ आरआई अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया गया। 

राष्ट्रीय, प्रदेश टीम के लोगों ने किया शपथ ग्रहण

कायस्थ समागम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव के राष्ट्रीय, प्रदेश टीम के लोगों ने शपथ ग्रहण किया। वहीं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. उमाकांत श्रीवास्तव, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा जौनपुर के जिलाध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर के जिला अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय जौनपुर के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा अज्जू, कायस्थ महासभा 7235 शाहगंज के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव बच्चू की टीमों ने अपने-अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण किया।

A huge Kayastha gathering took place for the first time in the history of Jaunpur Naya Sabera Network

समाज के लिए प्रेरणा बने कायस्थ समाज कई विशिष्ट लोग हुए सम्मानित

कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथि को कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव सोनू, राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव राजा, युवा जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव टीडी कालेज की टीम ने सैकड़ों मोटरसाइकिल जुलूस के साथ कार्यक्रम में पहुंचाया। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्षों में प्रतिमा श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, सुमती श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव ने छोटे बच्चों का संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुति कर सम्मेलन में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में समाज के लिए प्रेरणा बने कायस्थ समाज के सफाईकर्मी, ऑटो चालक, पेट्रोल पंप कर्मी को समाज द्वारा सम्मानित किया गया। 

बच्चा भईया ने जताया समाज का आभार

कार्यक्रम संयोजक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने सभी कायस्थ समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान चित्रगुप्त पूजन के दिन श्री चित्रगुप्त मंदिर बारीनाथ से श्री चित्रगुप्त मंदिर रूहटा तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों भक्त शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: किसी नई परम्परा की इजाजत नहीं 


कई अति विशिष्ट लोगों को अपने बीच पाकर धन्य हो गया समाज

विशाल कायस्थ समागम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रमोहन श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, सुरेश अस्थाना, राकेश श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी, संतोष श्रीवास्तव सोनू, राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव दिन्नु भईया, उमेश श्रीवास्तव फूफा, प्रदेश संगठन सचिव संतोष निगम, अनुपम श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. मिथलेश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट, संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव, महामंत्री श्यामलकान्त श्रीवास्तव, एकता मंच के अध्यक्ष दयाशंकर निगम, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव प्रिंसिपल, डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव प्रिंसिपल, प्रशासनिक अधिकारी रोशन श्रीवास्तव, अनूप सिन्हा, भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, गिरीश श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव आदि हजारों लोगों ने भाग लिया।



*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें