UP News: डॉ. प्रमोद पशुधन परिषद के सीईओ नियुक्त | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
UP News: लखनऊ। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद, लखनऊ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति किये जाने के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त, उप्र शासन की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की संस्तुति के आधार पर डॉ.प्रमोद कुमार सिंह को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उ०प्र० पशुधन विकास परिषद, लखनऊ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर वेतनमान रू0 37400-67000 ग्रेड-पे रू0 10000/- में संविदा के आधार पर 02 वर्ष की अवधि के लिये नियुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त अवधि के दौरान अधिकारी के प्रदर्शन के आधार पर कार्यक्रम आगे बढ़ाया जा सकता है एवं असंतोषजनक प्रदर्शन की दशा में उक्त नियुक्ति को उक्त अवधि के पूर्व भी 30 दिन की नोटिस पर समाप्त किया जा सकता है। इस संबंध में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।
विज्ञापन |