Prayagraj News : ग्यारह लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफतार, अन्य की तलाश | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Prayagraj News :प्रयागराज। दारागंज थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सरैया खुर्द के पास से गिरफ्तार किया। तस्कर के कब्जे से लगभग 11 लाख की स्मैक, 180200 रुपए , 16 मोबाइल बरामद किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बुधवार काे दी।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News : दिवंगत अधिवक्ता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे पूर्व सांसद | Naya Sabera Network
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शी खुर्द निवासी सोनू निषाद उर्फ टकला पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र के खिलाफ 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि पांच महीने से स्मैक की तस्करी करने लगा था। गिरोह में अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश जारी है। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विज्ञापन |