Mumbai News : मेवाड़ माहेश्वरी मण्डल का होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। राजस्थान के मेवाड़ संभाग के प्रवासी माहेश्वरी परिवारों द्वारा गत ३५ वर्षों से स्थापित मेवाड़ माहेश्वरी मण्डल मुंबई द्वारा होली स्नेह मिलन का सफल आयोजन मुम्बई के बोरिवली स्थित माहेश्वरी प्रगति मण्डल प्लॉट पर हजारों समाजबंधुओं की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि सुरेश मिश्र के संचालन में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ,जिसमें डॉ. सुरेन्द्र यादवेंद्र, सुनील सावरा, राना तबस्सुम ने उपस्थित श्रोताओं को लोटपोट कर दिया । संस्था के अध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी ने मण्डल की वर्तमान गतिविधियों व आगामी योजनाओं से समाजबंधुओं को अवगत कराया । इस अवसर पर दुबई के चैंपियन ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। भारत की विजय पर उपस्थित सदस्यों ने मिलकर सामूहिक नृत्य किया।