Lucknow News : पीजीआई के नए सीएमएस ने संभांला पदभार | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण किया। सोमवार को पीजीआई ऑल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।


*1 ₹ सस्ता-1₹ सस्ता | इंडियन ऑयल (Indian Oil) | पायें अब मार्केट से 1₹ सस्ता पेट्रोल व डीजल | 200 Rs. के ऊपर पेट्रोल एवं 1000 Rs.के ऊपर डीजल की खरीद पर 15 का डिस्काउंट|  प्रभा फिलिंग स्टेशन सुन्दर नगर- जौनपुर  | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें